Samar Singh और Shilpi Raj का भोजपुरी गाना हुआ वायरल, Video देखें
Advertisement
trendingNow1994428

Samar Singh और Shilpi Raj का भोजपुरी गाना हुआ वायरल, Video देखें

भोजपुरी (Bhojpuri) इंटस्ट्री  के दो फेमस सिंगर समर सिंह (Samar Singh) और शिल्पी राज (Shilpi Raj) जब साथ मैदान में आते हैं तो धमाका होना तय माना जाता है. सिंगर समर सिंह और शिल्पी राज का एक गाना गदर मचा रहा है. 

समर सिंह और शिल्पी राज के भोजपुरी गाने वायरल.

Patna: भोजपुरी (Bhojpuri) इंटस्ट्री  के दो फेमस सिंगर समर सिंह (Samar Singh) और शिल्पी राज (Shilpi Raj) जब साथ मैदान में आते हैं तो धमाका होना तय माना जाता है. सिंगर समर सिंह और शिल्पी राज का एक गाना गदर मचा रहा है. भोजपुरी गाना (Bhojpuri Song) ‘सीधे ओठे पे चुम्मा लीजिए ’ (Sidhe Hothe Pe Chumma Lijiye) सोशल मीडिया पर धमाका मचा रहा है. इस वायरल गाने को 1 लाख से ज्यादा के व्यूज मिल चुके हैं.

यह भी पढें- शिल्पी राज और विजय चौहान का एक और धमाकेदार गाना ‘Re Muniya’ ने मचाया गर्दा

समर सिंह भोजपुरी सिनेमा के एक खाटी देसी स्टार हैं तो दूसरी ओर शिल्पी राज भोजपुरी की ट्रेंडिंग सिंगर हैं. दोनों की केमेस्ट्री जब मिलती है तो गाने हिट नहीं सुपरहिट हो जाते हैं. इन सिंगर को  भोजपुरी दर्शकों का खूब प्यार मिलता है. समर सिंह और शिल्पी राज के गाने (Samar Singh Shilpi Raj Songs) इतने पॉपुलर हैं कि अक्सर उनके फैंस सोशल मीडिया पर गाने पर डांस करते हुए अपना वीडियो पोस्ट करते हैं. 

यह भी पढ़ें- Khesari lal yadav का सुपरहिट Song 'आजा राजा किस कर' रिलीज होते ही बनाया रिकॉर्ड

समर सिंह और शिल्पी राज के भोजपुरी गाने (Bhojpuri Song) ‘सीधे ओठे पे चुम्मा लीजिए ’ (Sidhe Hothe Pe Chumma Lijiye) खूब सुर्खियां बटोर रहा है. इस वीडियो में ऐक्ट्रेस कभी साड़ी और डिजाइनर ब्लाउज पहने भोजपुरी गाने पर कमरतोड़ डांस करती नजर आ रही हैं. उनकी अदाएं लोगों को दीवाना बना रही हैं. इस वीडियो को कुछ ही दिनों में 1,341,549  लाख से भी ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं. ये वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है.

Trending news