शिल्पी राज का भोजपुरी गाना 'रेलिया रे' में श्वेता महारा का दिलकश अंदाज
Advertisement
trendingNow11091944

शिल्पी राज का भोजपुरी गाना 'रेलिया रे' में श्वेता महारा का दिलकश अंदाज

नया भोजपुरी गीत 'रेलिया रे' में श्वेता महारा पारंपरिक लुक और सोख अंदाज से दर्शकों को लुभा रही हैं. दर्शक इस गाने के फुल वीडियो को खूब इंज्वॉय कर रहे हैं. 

भोजपुरी गाना 'रेलिया रे' में श्वेता महारा का दिखा खूबसूरत अंदाज.

Patna: भोजपुरी सिनेमा की ट्रेंडिंग सिंगर शिल्पी राज और खूबसूरत और क्यूट अदाकारा श्वेता महारा एक नए अंदाज में नया भोजपुरी गीत 'रेलिया रे' सोशल मीडिया पर धमाल मचा रहा है. यह जबरदस्त वीडियो गाने को वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स भोजपुरी के ऑफिशियल यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया गया है.

इस खूबसूरत गीत को शिल्पी राज ने अपनी मधुर आवाज से सजाया है, तो वहीं श्वेता महारा पारंपरिक लुक और सोख अंदाज से दर्शकों को लुभा रही हैं. दर्शक इस गाने के फुल वीडियो को खूब इंज्वॉय कर रहे हैं. 

निर्माता रत्नाकर कुमार निर्मित गाने 'रेलिया रे' के पोस्टर और टीजर को सोशल मीडिया पर पहले ही साझा कर दिया गया था, जिसे खूब लाइक किया गया. यह गाना बेहद ही भव्यता और बहुत बड़े डांसर्स ग्रुप के साथ शूट किया गया है.

हरे रंग की साड़ी में श्वेता महारा बेहद खूबसूरत नजर आ रही हैं. उनका डांस भी दर्शकों को पसन्द आ रहा है. इस गाने का वीडियो काफी शानदार बना है और वीडियो देखने वाले श्वेता महारा की अदाओं को देखकर हैरान हुए जा रहे हैं. 

ये भी पढ़ें- सिंगर पवन सिंह का चीन में चला जादू, गाना ‘लगावेलू जब तू लिपस्टिक’ पर जमकर झूमे चीनी फैंस

इस गाने को अबतक 95 हजार से ज्यादा लोगों ने देख लिया है. वहीं इस गाने को 20k से ज्यादा के लाइक्स और कमेंट् भी मिल चुके हैं. खबर लिखे जाने तक इस गाने को 95,928 आ चुके है. ये गाना रिलीज होने के बाद तेजी से वायरल हो रहा है. 

वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स प्रस्तुत इस गाने के निर्माता रत्नाकर कुमार हैं, वहीं, गाने को शिल्पी राज ने अपनी खास शैली में गाया है. गाने के गीतकार आशुतोष तिवारी है, वहीं इसे संगीत से सजाया है आर्या शर्मा ने. गाने का निर्देशन भोजपुरिया ने किया है, वहीं इसका नृत्य निर्देशन गोल्डी और बॉबी जायसवाल ने किया है. 

Trending news