अरविंद अकेला कल्लू (Arvind Akela Kallu) का नया गाना 'भाभी न्यू ईयर का चंदा दे दा' (Bhabhi New Year Ke Chanda De Da) रिलीज के बाद से ही छाया हुआ है. रिलीज होने के कुछ ही घंटों में इस गाने को 5 लाख 47 हजार से अधिक व्यूज मिल चुके हैं. इसके अलावा इस गाने में अनिशा पांडे (Anisha Pandey) एक्टिंग करते हुए नजर आ रही हैं.
Trending Photos
Patna: भोजपुरी सिनेमा के अभिनेता और सिंगर अरविंद अकेला कल्लू (Arvind Akela Kallu) का नया गाना 'भाभी न्यू ईयर का चंदा दे दा' (Bhabhi New Year Ke Chanda De Da) रिलीज के बाद से ही छाया हुआ है. रिलीज होने के कुछ ही घंटों में इस गाने को 5 लाख 47 हजार से अधिक व्यूज मिल चुके हैं. गाने को अरविंद अकेला कल्लू , अंतरा सिंह और अंजली भारती ने अपनी आवाज दी है. इसके अलावा इस गाने में अनिशा पांडे (Anisha Pandey) एक्टिंग करते हुए नजर आ रही हैं.
यह गाना आदिशक्ति फिल्म्स (Aadishakti Films) के ऑफिशियल यूट्यूब चैनल पर रिलीज हुआ है, जिसे अरविन्द अकेला कल्लू (Kallu Bhojpuri Songs) ने अपने खास अंदाज में इस गाने को गाया है. इस वीडियो सॉन्ग में उनके साथ अनिशा पांडे (Anisha Pandey) दिखाई दे रही हैं. दोनों की केमिस्ट्री जबर्दस्त है. गाने में हरियाणवी के साथ भोजपुरी का टच दिया गया है.
ये भी पढ़ें- निरहुआ को Stardom का भूत नहीं हुआ सवार, जानें आम्रपाली से लेकर पाखी के अफेयर का राज...
गाने में न्यू ईयर की पार्टी के लिये चंदा किया जा रहा है. जिसमें काफी बैक डांसर्स भी नजर आ रहे हैं. गाने की लोकेशन भी शानदार है. यही वजह है कि यह कल्लू के फैन्स के बीच ये गाना काफी पॉपुलर हो रहा है. इस गाने में अनिशा पांडे अरविन्द अकेला कल्लू का अंदाज फैंस को मजा दे रहा है. कल्लू के इस ब्लॉकबस्टर गाने को लिखा है बोस रामपुरी ने जबकि इसको संगीत से सजाया है श्याम सुंदर ने. इस गाने में अनिशा पांडे का अंदाज फैंस को पसंद आ रहा है.