फिर हिट हुआ इस नाइजीरियन लड़के का VIDEO, इस बार गाया खेसारीलाल का गाना 'ठीक है'
नाइजीरियन सिंगर सैमुअल सिंह ने खेसारीलाल यादव के गाने 'ठीक है' को अपने अंदाज में गाया है.
Trending Photos
)
नई दिल्ली: भोजपुरी को अपने गानों से पहचान देने वाले एक्टर-सिंगर खेसारीलाल यादव का एक मशहूर 'ठीक है' आज भी लोगों के बीच काफी हिट है. साल 2018 में आए इस सॉन्ग को एक बार फिर से यू-ट्यूब पर जमकर सर्च किया जा रहा है. नाइजीरियन सिंगर सैमुअल सिंह ने इसे फिर से अपने अंदाज में गाया है और जिसे 4 दिन के अंदर यू-ट्यूब पर अब तक 3 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है.
'रिंकिया के पापा' भी हुआ था वायरल
साल 2010 में सैमुअल कैंसर के इलाज के लिए इंडिया आए थे. इलाज के दौरान सैमुअल को अपना बायां हाथ गंवाना पड़ा, लेकिन सैमुअल सिंह को भारत देश और यहां के लोगों के अलावा इंडियन म्यूजिक से प्यार हो गया. साल 2012 में सैमुअल सिंह ने भारत आकर आगे की पढ़ाई करने का फैसला लिया. उसके बाद सैमुअल सिंह ने रीजनल गानों को अपने अंदाज में गाना स्टार्ट कर दिया. सैमुअल अपने गाने को लेकर सोशल मीडिया पर काफी वाहवाही बटोर चुके हैं.