Raja Yadav और ऐश्वर्या शर्मा की फिल्म 'जान तेरे नाम 2' का ट्रेलर रिलीज, वीडियो वायरल
Advertisement
trendingNow11040070

Raja Yadav और ऐश्वर्या शर्मा की फिल्म 'जान तेरे नाम 2' का ट्रेलर रिलीज, वीडियो वायरल

राजा यादव और ऐश्वर्या शर्मा  (Raja Yadav And Aishwarya Sharma) की रोमांटिक जोड़ी एक साथ देखने को मिलेगी. (Bhojpuri Film) ये सितारे अब अपनी फिल्म 'जान तेरे नाम 2' लेकर आ रहे हैं जिसका ट्रेलर बेहद धांसू है. एक से बढ़कर एक गाने, खतरनाक एक्शन, प्यार का इमोशन और तालियां बजाने वाले डायलॉग, इस फिल्म के ट्रेलर में दर्शकों को सब कुछ देखने को मिलेगा. इस फिल्म के निर्माता Ramakant Prasad और निर्देशक  Sonalal Sharma ने बनाया है.

एक्टर राजा यादव और ऐश्वर्या शर्मा की फिल्म 'जान तेरे नाम 2' का ट्रेलर रिलीज.

Patna: भोजपुरी (Bhojpuri) सिनेमा जगत के मशहूर एक्टर राजा यादव (Raja Yadav) आजकल अपने ट्रेंडिंग गानों की वजह से काफी छाए हुए हैं. इसके अलावा वह फिलहाल अपनी फिल्मों को लेकर भी काफी व्यस्त हैं. राजा यादव अपनी आने वाली फिल्म 'जान तेरे नाम 2' (JAAN TERE NAAM 2) को लेकर काफी चर्चाओं में हैं. ऐश्वर्या शर्मा (Aishwarya Sharma) के साथ फिल्म 'जान तेरे नाम 2' में वह जल्द नजर आने वाले हैं, जिसका ट्रेलर (JAAN TERE NAAM 2 TRAILER) रिलीज होते ही यूट्यूब पर खूब देखा और पसन्द किया जा रहा है.

राजा यादव और ऐश्वर्या शर्मा  (Raja Yadav And Aishwarya Sharma) की रोमांटिक जोड़ी एक साथ देखने को मिलेगी. (Bhojpuri Film) ये सितारे अब अपनी फिल्म 'जान तेरे नाम 2' लेकर आ रहे हैं जिसका ट्रेलर बेहद धांसू है. एक से बढ़कर एक गाने, खतरनाक एक्शन, प्यार का इमोशन और तालियां बजाने वाले डायलॉग, इस फिल्म के ट्रेलर में दर्शकों को सब कुछ देखने को मिलेगा. इस फिल्म के निर्माता Ramakant Prasad और निर्देशक  Sonalal Sharma ने बनाया है.

 

इस फिल्म का दमदार ट्रेलर Worldwide Records भोजपुरी के यूट्यूब चैनल पलर रिलीज किया गया है जिसे कुछ ही घन्टे में काफी व्यूज मिल गए हैं. ट्रेलर को काफी पसंद किया जा रहा है. साथ ही ट्रेलर पर काफी संख्या में लाइक्स और कमेंट्स भी आ रहे हैं. एक फैन ने लिखा है "हिट है बॉस" तो दूसरे फैन ने कमेंट किया "सुपर ट्रेलर है, हमे पिक्चर का इंतजार है." फैंस कमेंट्स करके बता रहे हैं कि इस फिल्म के रिलीज होने का उन्हें बेसब्री से इंतजार है. फ़िल्म में प्रभावी डायलॉग भी हैं. एक सीन में राजा यादव एक्ट्रेस ऐश्वर्या शर्मा की जोड़ी दमदार लग रही है. 

ये भी पढ़ें- Khesari Lal को 'लगता है डर' , बोले- 'वीडियो बनाकर कर देगी वायरल'

फिल्म की शूटिंग बेहतरीन लोकेशन्स पर की गई है. बता दें कि Sonalal Sharma द्वारा निर्देशित हुए इस फिल्म में  Raja Yadav, Aishwarya Sharma, Sanjay Pandey, Prem Dubey जैस मुख्य भूमिका में हैं.  राजा यादव  और ऐश्वर्या शर्मा की फिल्‍म 'जान तेरे नाम 2'  को लेकर काफी एक्‍साइटेड हैं. फिल्‍म की कहानी बेहद आकर्षक और इंटरटेनिंग है.राजा यादव  ने फिल्‍म 'JAAN TERE NAAM 2' के लिए कहा- उम्मीद है कि जिस तरह ट्रेलर को रिस्पांस मिल रहा है वैसे ही फ़िल्म भी दर्शकों को खूब भाएगी. 'जान तेरे नाम 2' काफी अलग सिनेमा है."

यह एक साफ सुथरी, सम्पूर्ण पारिवारिक भोजपुरी फिल्म है. Sonalal Sharma ने एक ऐसी फिल्म का निर्देशन किया है, जो दर्शकों का मनोरंजन करने के साथ साथ उन्हें संदेश देने का भी कार्य करेगी.  संगीतकार Om Jha, Anuj Tiwari, गीतकार Pyarelal Yadav “Kavi”, Sumit Singh Chandravanshi, Yadav Raj, Nitesh Thakur हैं. कोरियोग्राफर Sanjay Porvey हैं. Champaran Movies के बैनर तले बनी है. 

Trending news