BOX OFFICE पर 'हाउसफुल 4' की कमाई 50 करोड़ पार, अब निगाहें 100 करोड़ की ओर
Advertisement
trendingNow1590265

BOX OFFICE पर 'हाउसफुल 4' की कमाई 50 करोड़ पार, अब निगाहें 100 करोड़ की ओर

फरहाद सामजी द्वारा निर्देशित फिल्म 'हाउसफुल 4' एक मल्टीस्टारर फिल्म है, जिसमें अक्षय कुमार के अलावा कृति सेनन, रितेश देशमुख, कृति खरबंदा, बॉबी देओल और पूजा गर्ग भूमिकाओं में हैं. 

25 अक्टूबर को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी फिल्म 'हाउसफुल 4' (फिल्म पोस्टर)

नई दिल्ली: अक्षय कुमार (Akshay Kumar) की फिल्म 'हाउसफुल 4 (Housefull 4)' इन दिनों बॉक्स ऑफिस पर हंगामा मचाए हुए है. 25 अक्टूबर को सिनेमाघरों में रिलीज हुई इस फिल्म का लोगों को बेसब्री से इंतजार था. फरहाद सामजी द्वारा निर्देशित फिल्म 'हाउसफुल 4' एक मल्टीस्टारर फिल्म है, जिसमें अक्षय कुमार के अलावा कृति सेनन, रितेश देशमुख, कृति खरबंदा, बॉबी देओल और पूजा गर्ग भूमिकाओं में हैं. यह फिल्म साजिद नाडियाडवाला की नाडियाडवाला ग्रैंडसन एंटरटेनमेंट द्वारा प्रस्तुत और निर्मित है और फॉक्स स्टार स्टूडियो द्वारा सह-निर्मित है.

fallback

फिल्म के कलेक्शन बताते हैं कि लोगों को यह फिल्म बेहद पसंद आ रही है. फिल्म के तीसरे दिन का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन भी सामने आ चुका है. बॉक्स ऑफिस इंडिया के अनुसार 'हाउसफुल 4' ने पहले दिन जहां कुल 18.50 करोड़ रुपये और दूसरे दिन 18 करोड़ रुपये बटोरी थी, वहीं तीसरे दिन इसके हाथ लगभग 14.25 करोड़ लगे हैं. इस हिसाब से फिल्म ने तीन दिनों में कुल 50.75 करोड़ रुपये में बटोरने में सफल हुई है. 

fallback

इसमें कोई डाउट नहीं कि फिल्म फुल ऑफ कॉमेडी है. शुरू से लेकर फिल्म के आखिरी तक आप हंस-हंसकर लोटपोट हो जाएंगे. फिल्म में अक्षय कुमार, कृति सेनन, रितेश देशमुख, कृति खरबंदा, बॉबी देओल और पूजा गर्ग के अलावा सभी सपोर्टिंग स्टार की अभिनय भी तारीफे काबिल हैं. 

 

यहां क्लिक कर बॉलीवुड की और खबरें पढ़ें

Trending news