आमिर खान खान की फिल्म 'लाल सिंह चड्ढा' रिलीज से पहले विवादों में फंस गई है. सोशल मीडिया पर आमिर और इस फिल्म का बायकॉट किया जा रहा है. जिस पर अब एक्टर का बयान वायरल हो रहा है.
Trending Photos
Aamir Khan Reaction on Boycott: आमिर खान (Aamir Khan) ने अपनी फिल्म 'लाल सिंह चड्ढा' (Laal Singh Chaddha) का बहिष्कार करने का ट्विटर पर अभियान चलाए जाने के बीच दर्शकों से इस फिल्म को देखने और इसका बहिष्कार नहीं करने का अनुरोध किया है. आमिर की लाल सिंह चड्ढा का बहिष्कार करने को लेकर ट्विटर पर हजारों पोस्ट किए गए हैं. वहीं अब आमिर खान ने इस फिल्म के बायकॉट को उठी मांग को लेकर हाल ही में इंटरव्यू में बड़ी बात कही. इसके साथ ही एक्टर ने लोगों से इस फिल्म को देखने की अपील की. एक्टर का ये बयान देखते ही देखते वायरल हो गया है.
बायकॉट की वजह से हूं दुखी
पीटीआई-भाषा को दिए इंटरव्यू में आमिर खान ने कहा- 'बायकॉट बालीवुड, बायकॉट आमिर खान, बायकॉट लाल सिंह चड्ढा जैसे हैशटैग चलाये जाने से मैं बहुत दुखी हूं. बहुत से लोग जो अपने दिल से ऐसा कह रहे हैं उनका मानना है कि मैं ऐसा व्यक्ति हूं जो भारत को पसंद नहीं करता है...वे ऐसा मानते हैं, लेकिन यह बिल्कुल भी सच नहीं है.'
जरूर देखें मेरी फिल्म
इसके आगे आमिर खान ने कहा- 'मैं वास्तव में देश से प्यार करता हूं. मैं ऐसा ही हूं.अगर कोई व्यक्ति कुछ और सोचता है तो यह दुर्भाग्यपूर्ण है. मैं सभी को आश्वस्त करना चाहता हूं कि ये कोई मुद्दा नहीं है, इसलिए मेरी फिल्म का बहिष्कार ना करें, मेरी फिल्म जरूर देखें. आपको बता दें, आमिर खान इस फिल्म के साथ 4 साल बाद स्क्रीन पर नजर आएंगे.'
पुराने बयान ने मचाया बवाल
आमिर खान की इस फिल्म का विरोध करने के पीछे उनका एक बयान है जो उन्होंने कुछ साल पहले दिया था. उस वक्त आमिर खान ने कहा था कि 'वो भारत में असहिष्णुता बढ़ने की कई घटनाओं के चलते सतर्क हो गये हैं और उस वक्त रहीं पत्नी किरण राव ने सुझाव दिया था कि उन्हें देश छोड़ देना चाहिए.' आपको बता दें, 'लाल सिंह चड्ढा' फिल्म 11 अगस्त को रिलीज हो रही है. इस फिल्म का निर्देशन अद्वैत चंदन ने किया है. फिल्म में आमिर खान के अलावा करीना कपूर, मोना सिंह और अभिनेता नागा चैतन्या भी हैं.
ये ख़बर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर