VIDEO: रिलीज हुआ हृदय गट्टानी का रोमांटिक सॉन्ग 'आवारा आवारा', 90 के दशक की दिला रहा याद
topStories1hindi603220

VIDEO: रिलीज हुआ हृदय गट्टानी का रोमांटिक सॉन्ग 'आवारा आवारा', 90 के दशक की दिला रहा याद

इस गाने का म्यूजिक जहां एक ओर आपको रोमांटिक फील देता है वहीं इसका वीडियो आपको 90 के दशक के गानों की याद दिला रहा है...  

VIDEO: रिलीज हुआ हृदय गट्टानी का रोमांटिक सॉन्ग 'आवारा आवारा', 90 के दशक की दिला रहा याद

नई दिल्ली: देश में ही नहीं बल्कि विदेशों में भी अपनी गायकी का लोहा मनवा चुके प्लेबैक सिंगर, म्यूजिक डायरेक्टर और लिरिक्स राइटर हृदय गट्टानी ने अपना रोमांटिक म्यूजिक सिंगल 'आवारा आवारा' रिलीज कर दिया है. इस गाने का म्यूजिक जहां एक ओर आपको रोमांटिक फील देता है वहीं इसका वीडियो आपको 90 के दशक के गानों की याद दिला रहा है.  


लाइव टीवी

Trending news