Abhishek Bacchan राम लला प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम के लिए अयोध्या पहुंच गए हैं. इस दौरान अभिषेक का एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें वो सीट खोजते दिखे. अभिषेक साथ अमिताभ बच्चन भी नजर आए.
Trending Photos
Abhishek Bacchan in Ayodhya: राम लला की नगरी अयोध्या (Ayodhya) में सितारों का जमावड़ा लगा हुआ है. हर कोई उस पल को अपनी आंखों से देखने के लिए बेसब्र है जब राम मंदिर में राम लला की प्राण प्रतिष्ठा होगी. इन पलों को अपने दिलों में बसाने राजनीति से लेकर खेल जगत और बॉलीवुड के कई सितारे अयोध्या पहुंच चुके हैं. इस बीच अमिताभ बच्चन भी बेटे और एक्टर अभिषेक बच्चन (Abhishek Bacchan) के साथ इस खास पल के साक्षी बनने अयोध्या पहुंचे. इस दौरान अभिषेक का एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें वो सीट खोजते नजर आए रहे हैं. इसी दौरान उनके साथ सेल्फी खींचने वालों की होड़ लग गई.
व्हाइट कुर्ता पायजामा में दिखे अभिषेक
इस मौके पर अभिषेक बच्चन सफेद कलर का कुर्ता-पायजामा पहने एक साथ दिखे. अभिषेक ने गले में एक दुपट्टा डाला हुआ है जिस पर राम राम लिखा है. इसके अभिषेक के साथ अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) भी कुर्ता और पायजामा पहने नजर आए.
#WATCH | Uttar Pradesh: Actors Amitabh Bachchan and Abhishek Bachchan at the Shri Ram Janmabhoomi Temple in Ayodhya to attend the Ram Temple Pran Pratishtha ceremony #RamMandirPranPrathistha pic.twitter.com/fus6oiCJIG
— ANI (@ANI) January 22, 2024
सीट खोजते दिखे अभिषेक बच्चन
इस दौरान अभिषेक बच्चन अपनी सीट खोजते नजर आए. उनके साथ एक फोटो क्लिक करवाने के लिए फैंस काफी एक्साइटेड नजर आए. अभिषेक ने वहां मौजूद सभी लोगों का हाथ जोड़कर अभिवादन किया. इस दौरान अभिषेक और अमिताभ के साथ अनिल अंबानी भी कैमरे में कैद हुए. अनिल अंबानी ने भी राम नाम का कपड़ा गले में डाला हुआ है.
#WATCH | Uttar Pradesh: Actors Amitabh Bachchan and Abhishek Bachchan at the Shri Ram Janmabhoomi Temple in Ayodhya to attend the Ram Temple Pran Pratishtha ceremony #RamMandirPranPrathistha pic.twitter.com/Oz118X1hrO
— ANI (@ANI) January 22, 2024
कई सितारे पहुंचे राम नगरी
राम लला प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में अमिताभ और अभिषेक के अलावा कई बॉलीवुड सितारे पहुंचे हैं. जिसमें आलिया भट्ट, रणबीर कपूर, विक्की कौशल, कैटरीना कैफ, माधुरी दीक्षित, राजकुमार हिरानी,रोहित शेट्टी, कंगना रनौत, मधुर भंडारकर और सोनू निगम के नाम शामिल हैं. हालांकि अमिताभ और अभिषेक के साथ जया बच्चन और ऐश्वर्या राय बच्चन नहीं दिखीं.