जब से रामायण, महाभारत और कई अन्य पुराने कार्यक्रमों का प्रसारण हो रहा है, तब से चैनल टीआरपी रैंकिंग में सबसे ऊपर है.
Trending Photos
नई दिल्ली: दूरदर्शन पर रामानंद सागर की रामायण के प्रसारण से चैनल के दर्शकों में काफी बढ़ोतरी आई है. जब से रामायण, महाभारत और कई अन्य पुराने कार्यक्रमों का प्रसारण हो रहा है, तब से चैनल टीआरपी रैंकिंग में सबसे ऊपर है. इसमें सबसे ज्यादा रामायण देखा जा रहा है और लोग इसमें काफी दिलचस्पी ले रहे हैं. इस दौरान ट्विटर पर लगातार उत्तर रामायण ट्रेंड करता रहा. शो में राम का किरदार निभाने वाले एक्टर अरुण गोविल ने जब ट्विटर पर #AskArun चैट आयोजित की तो उनके ढेरों फैन्स उनसे तमाम तरह से सवाल पूछने लगे. इस चैट में पूछे गए सवालों में से एक सवाल ये भी था कि रामायण में अरुण गोविल का पसंदीदा किरदार कौन सा है.
जाहिर है राम तो सभी के पसंदीदा हैं लेकिन टीवी के राम का पसंदीदा किरदार कौन सा है ये तो सभी जानना चाहते थे. अरुण गोविल ने अपने फैन की जिज्ञासा शांत करते हुए बताया कि रावण और हनुमान उनके पसंदीदा किरदार हैं. जाहिर है फैन्स के लिए भी ये थोड़ा शॉकिंग तो रहा कि राम का किरदार निभाने वाले गोविल को रावण बहुत पसंद हैं. बता दें कि रामायण का आखिरी एपिसोड दर्शकों ने खूब पसंद किया.
Hanumanji and Raavan https://t.co/9I5sWUndJq
— Arun Govil (@arungovil12) May 2, 2020
आपको बता दें, हाल में आई रिपोर्ट में कहा गया कि 16 अप्रैल को प्रसारित हुए रामायण के एपिसोड को विश्वभर में सबसे ज्यादा लोगों ने देखा है. दूरदर्शन ने अपने ट्विटर पर जानकारी देते हुए बताया है कि, दुनिया भर में 16 अप्रैल को प्रसारित हुए एपिसोड को 7.7 करोड़ दर्शकों ने देखा, जिसके बाद यह सबसे अधिक देखा जाने वाला धारावाहिक बन गया है. 16 अप्रैल के इस रिकॉर्ड ने कीर्तिमान स्थापित कर दिया है.
16 अप्रैल की बात करें तो इस दिन रामायण (Ramayan) में मेघनाद द्वारा लक्ष्मण को शक्ति बाण मारने के बाद का हिस्सा दिखाया गया है. जिसमें हनुमान, विभीषण के कहने पर लंका में जाकर वैद्य को बुलाकर लाते हैं और वैद्य के कहने पर हनुमान संजीवनी बूटी के लिए पूरा पर्वत ही उठा लाते हैं. इसके साथ ही इस हनुमान के पर्वत लाने को लेकर रावण और मेघनाद के संवाद को भी दिखाया गया है. साथ ही लक्ष्मण जी के इलाज वाला सीन भी 16 अप्रैल को ही दिखाया गया था.