बॉलीवुड में कई जोड़ियों के टूटने की वजह कपल के बीच में तीसरे शख्स का आना रहा है. इमरान खान और अवंतिका के रिश्ते में भी ऐसा ही कुछ नजर आया है क्योंकि सामने आई तस्वीरों से यहीं संकेत मिल रहे हैं.
Trending Photos
नई दिल्ली: बॉलीवुड अभिनेता इमरान खान (Imran Khan) और उनकी पत्नी अवंतिका मलिक (Avantika Malik) के तलाक की खबर ने उस समय सभी को हैरान कर दिया था, जब इन दोनों ने एक दूसरे से अलग होने की बात अपने फैंस और ऑफिशियली डिक्लेयर की थी. दोनों को अलग हुए 1 साल से भी ज्यादा हो चुका है. हालांकि तलाक लेने की वजह को लेकर कभी भी इन दोनों ने पब्लिक्ली बयां नहीं किया. लेकिन अब जो इमरान खान को लेकर खबर सामने आई है उससे यह पता लगता जा सकता है कि डाइवोर्स के पीछे क्या वजह रही होगी.
दरअसल ऐसी खबरें सामने आईं हैं कि इमरान, अभिनेत्री लेखा वाशिंगटन (lekha washington) को डेट कर रहे हैं. बॉलीवुड हंगामा ने अपनी रिपोर्ट में लिखा है कि पिछले कुछ समय से लेखा और इमरान (Imran Khan) को साथ में देखा जा रहा है. लेखा के पति पैबलो चटर्जी और इमरान करीबी दोस्त थे, लेकिन लेखा और इमरान के बीच अफेयर की भनक किसी को नहीं लगी.
रिपोर्ट की माने तो जब अवंतिका (Avantika Malik) ने इमरान का घर छोड़ा, तो अभिनेता ने लेखा को अपने जानने वालों से मिलवाना शुरू कर दिया. अब लेखा की शादी भी टूटने की कगार पर आ गई है. दोनों के अफेयर के कारण दोनों परिवार बुरी तरह से बिखर गए हैं. जानकारी के मुताबिक इमरान ने अपने घर के पास ही एक घर किराए पर लिया है ताकि वह अपनी लेडीलव लेखा से मिल सकें.
पड़ोसियों के मुताबिक, लेखा को कई बार बिल्डिंग में आते और जाते हुए देखा गया है. यह बिल्डिंग, इमरान के बांद्रा स्थित पाली हिल के घर से बहुत करीब है. इमरान (Imran Khan) अपने इस नए रिश्ते की घोषणा करने के लिए फिलहाल, अवंतिका (Avantika Malik) से तलाक का इंतजार कर रहे हैं.
बताते चलें कि कुछ समय पहले अवंतिका (Avantika Malik) ने अपने एक पोस्ट के जरिए यह संकेत दिए थे कि उन्हें इमरान से तलाक लेने में दिक्कत हो रही है. उन्होंने लिखा था, 'शादी मुश्किल है. तलाक मुश्किल है. अपनी मेहनत खुद चुने. मोटापा मुश्किल है. फिट रहना मुश्किल है. अपनी मुश्किल खुद चुनें. कर्ज में रहना मुश्किल है. आर्थिक रूप से अनुशासित रहना मुश्किल है. अपनी मुश्किल खुद चुनें. बात करना मुश्किल है. न बात करना मुश्किल है. अपनी मुश्किल खुद चुनें. जिंदगी कभी आसान नहीं होती है. यह हमेशा मुश्किल से भरी होती है. लेकिन हम अपनी मुश्किल खुद चुन सकते हैं. सोच समझकर चुनें.'