"HOW'S THE JOSH" को बदलना चाहते थे विक्की कौशल, तब डायरेक्टर का था ऐसा रिप्लाई
Advertisement
trendingNow1514351

"HOW'S THE JOSH" को बदलना चाहते थे विक्की कौशल, तब डायरेक्टर का था ऐसा रिप्लाई

निर्देशक ने कहा कि यह एक ऐसी याद बन चुकी है, जो मुझसे जुड़ गई है. जब धर ने 'उरी : द सर्जिकल स्ट्राइक' की कहानी लिखनी शुरू की थी और विहान के किरदार के हिस्से के संवाद लिखे थे तब उन्हें इस बात का अहसास नहीं था कि यह इतना बड़ा हिट हो जाएगा.

निर्देशक ने कहा कि यह एक ऐसी याद बन चुकी है, जो मुझसे जुड़ गई है (फिल्म पोस्टर)

नई दिल्ली: फिल्म 'उरी : द सर्जिकल स्ट्राइक' की पंक्ति 'हाउज द जोश' हिंदी फिल्म देखने वाले दर्शकों के दिमाग में चिपक गई है. जबकि फिल्म के निर्देशक आदित्य धर का कहना है कि शूटिंग के दौरान एक समय अभिनेता विक्की कौशल से मिले सुझाव के बाद वह इस पंक्ति को बदलने के बारे में सोच रहे थे.

fallback

उस वाकये को याद करते हुए धर ने कहा, "हमने पहले म्यांमार दृश्य के दौरान 'हाउज द जोश' पंक्ति शूट की थी. दो मिनट बाद जब कैमरा रोल हुआ तो विक्की मेरे पास आया और उसने मुझसे इस पंक्ति को बदलने के लिए कहा, क्योंकि उसे लगा कि कहीं न कहीं वो भावना नहीं आ रही है. मैंने उसे अपनी टीम को प्रेरित करने के बारे में बताया जैसा सेना के कमांडर किया करते हैं, जिसके बाद उसे कोशिश करने के लिए बोला गया."

fallback

रविवार को यहां पटकथा लेखक संघ द्वारा आयोजित 'वार्तालाप' कार्यक्रम के हिस्से के रूप में दिग्गज पटकथा लेखक रोबिन भट्ट के साथ बातचीत के दौरान 36 वर्षीय निर्देशक ने कहा, "मुझे अभी भी याद है जब विक्की ने पहली बार यह पंक्ति कही, हमारी टीम के 30 सदस्यों के इसे सुनकर रोंगटे खड़े हो गए."

fallback

निर्देशक ने कहा कि यह एक ऐसी याद बन चुकी है, जो मुझसे जुड़ गई है. जब धर ने 'उरी : द सर्जिकल स्ट्राइक' की कहानी लिखनी शुरू की थी और विहान के किरदार के हिस्से के संवाद लिखे थे तब उन्हें इस बात का अहसास नहीं था कि यह इतना बड़ा हिट हो जाएगा.

बॉलीवुड की और खबरें पढ़ें

Trending news