Lata Mangeshkar को ओवररेटेड बताने वाले ट्रोलर को Adnan Sami ने लगाई लताड़, मिला Bollywood का सपोर्ट
Advertisement
trendingNow1828617

Lata Mangeshkar को ओवररेटेड बताने वाले ट्रोलर को Adnan Sami ने लगाई लताड़, मिला Bollywood का सपोर्ट

लता मंगेशकर (Lata Mangeshkar) को ओवररेटेड बताने वाले ट्रोलर को अदनान सामी (Adnan Sami) ने मुंह तोड़ जवाब दिया है. इसके साथ ही बॉलीवुड के और भी कई स्टार्स लता मंगेशकर के मसमर्थन में आ गए हैं. 

लता मंगेशकर और अदनान सामी. सौ. IANS

मुंबई: प्रख्यात गायिका लता मंगेशकर (Lata Mangeshkar) की गायकी और उनकी आवाज की गुणवत्ता को लेकर सवाल उठाने वाले एक ट्रोलर को हाल ही में गायक अदनान सामी (Adnan Sami) ने तगड़ा जवाब देकर चुप करा दिया. अब बॉलीवुड सेलेब्रिटीज भी इस पर खुलकर बात करते हुए दिग्गज गायिका के समर्थन में खड़े हो रहे हैं. दरअसल, अदनान ने हाल ही में सोशल मीडिया पर एक तस्वीर साझा की थी, जिसमें दिग्गज गायिका लता मंगेशकर और आशा भोंसले को नूर जहां के साथ देखा जा सकता है.

अदनान सामी ने शेयर की थी तस्वीर

इस तस्वीर के साथ कैप्शन में गायक (Adnan Sami) ने लिखा, 'यह एक आइकॉनिक और ऐतिहासिक तस्वीर है.' इस पर कमेंट करते हुए एक यूजर ने लिखा, 'लता मंगेशकर (Lata Mangeshkar) की आवाज अच्छी है, यह सोचने के लिए भारतीयों का ब्रेन वॉश किया गया है.'

अदनान ने दिया तगड़ा जवाब

अदनान (Adnan Sami) ने इसका तगड़ा जवाब देते हुए लिखा, 'बंदर क्या जाने अदरक का स्वाद..अपने हर संदेह को दूर करने के लिए मुंह खोलने से बेहतर है चुप रहकर मूर्ख बन जाओ.' जहां एक तरफ सोशल मीडिया पर इस मुद्दे की चर्चा इस वक्त काफी गर्म है, वहीं अब अदनान को बॉलीवुड सेलेब्रिटीज का जमकर साथ मिल रहा है.

विवेक अग्निहोत्री ने कि समर्थन

फिल्मकार विवेक अग्निहोत्री (Vivek Agnihotri) ने ट्वीट करते हुए लिखा है, 'लता मंगेशकर (Lata Mangeshkar) उन वजहों में से एक हैं, जिनके चलते मैं सरस्वती और दैवीय चीजों पर यकीन रखता हूं और उनके ये हेटर्स उन वजहों में से एक हैं, जिसके चलते मैं शैतान पर यकीन करता हूं.'

कोएना मित्रा ने भी किया सपोर्ट

अभिनेत्री कोएना मित्रा लिखती हैं, 'ट्विटर उन बेचारों के लिए एक बेहतर माध्यम है, जहां ये फॉलोअर्स बढ़ाने के लिए सम्माननीय दिग्गजों का मजाक उड़ाते हैं. ऐसे अयोग्य लोग उस स्तर तक कभी पहुंच ही नहीं सकते हैं, लेकिन अपनी राय जरूर रखते हैं, जिसकी कोई परवाह तक नहीं करता. इन पर कमेंट करने या सवाल उठाने से बेहतर है इन्हें ब्लॉक कर दिया जाए. हैशटैगलतामंगेशकर हैशटैगरेस्पेक्ट.'

ये भी पढ़ें: Tandav के रिलीज होते ही एक सीन हो गया वायरल, हिंदुओं की भावनाओं को आहत करने का लगा आरोप

Trending news