मालदीव पहुंचते ही Kabir Bedi की नातिन Alaya F हुईं बोल्ड, फिर शेयर कीं बिकिनी फोटोज
Advertisement
trendingNow1998708

मालदीव पहुंचते ही Kabir Bedi की नातिन Alaya F हुईं बोल्ड, फिर शेयर कीं बिकिनी फोटोज

बॉलीवुड एक्ट्रेस अलाया एफ (Alaya F) मालदीव पहुंचते ही काफी बोल्ड हो गई हैं. एक्ट्रेस अपने वेकेशन पॉइंट से लगातार बिकिनी फोटोज शेयर कर रही हैं. उनका ये लुक देखकर फैंस भी अपना दिल हार रहे हैं. 

फोटो साभार: इंस्टाग्राम

नई दिल्ली: कबीर बेदी अपने समय में एक बेहद उम्दा कलाकार रहे हैं. आज भी वो कई फिल्मों में नजर आ ही जाते हैं. लेकिन अब फिल्मों में धूम मचाने के लिए उनकी नातिन तैयार हैं. अलाया फर्नीचरवाला (Alaya F) ने बॉलीवुड की दुनिया में कदम रख लिया है और हाल ही में उन्होंने अपनी दूसरी फिल्म की शूटिंग भी खत्म कर ली है. इतना काम करने के बाद तो आराम बनता ही है. लिहाजा एक्ट्रेस पहुंच चुकी हैं मालदीव. 

  1. अलाया एफ का बिकिनी लुक
  2. मालदीव पहुंची हैं अलाया
  3. फिल्म की शूटिंग के बाद मना रहीं छुट्टियां

अलाया ने पूरी की फिल्म की शूटिंग

बॉलीवुड की नई नवेली एक्ट्रेस अलाया एफ (Alaya F) इस समय मालदीव में छुट्टियां मना रही हैं. वह सोशल मीडिया अकाउंट पर अपनी तस्वीरें शेयर कर रही हैं. अलाया एफ ने एक बार फिर बिकिनी पहनकर अपनी ग्लैमरस तस्वीरें (Alaya F Bikini Photos) शेयर की हैं. बताते चलें कि ऐक्ट्रेस ने हाल ही में अपनी अपकमिंग फिल्म 'फ्रेडी' को पूरा किया है.

बोल्ड फोटोज कीं शेयर 

अलाया एफ (Alaya F) ने शनिवार को अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से अपनी दो तस्वीरें शेयर की हैं. इन तस्वीरों में आप देख सकते हैं कि उन्होंने एनिमल प्रिंट बिकिनी के साथ मैचिंग जैकेट पहने हुए पानी से बाहर निकल रही हैं. इसके साथ ही अलाया एफ (Alaya F) ने इंस्टाग्राम स्टोरी से एक नया वीडियो शेयर किया है.

 

 
 
 
 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by ALAYA F (@alayaf)

 

पहले भी शेयर की थी बिकिनी फोटो

अलाया एफ (Alaya F) ने बीते शुक्रवार को अपनी दो तस्वीरें शेयर की थीं. इसमें वह वाइट कलर की बिकिनी और प्रिंटेड श्रग पहने हुए नजर आ रही हैं. अलाया एफ की इन तस्वीरों को फैंस खूब पसंद कर रहे हैं और खूब कॉमेंट कर रहे हैं.

 

 
 
 
 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by ALAYA F (@alayaf)

 

अलाया की फिल्में

अलाया एफ (Alaya F) ने बीते साल 2020 में फिल्म 'जवानी जानेमन' से बॉलीवुड डेब्यू किया था. उनके साथ इस फिल्म में सैफ अली खान और तब्बू थे. अब अलाया एफ अपनी दूसरी फिल्म 'फ्रेडी' में कार्तिक आर्यन के साथ काम करती नजर आएंगी. इसके अलावा वह एकता कपूर की फिल्म 'यू टर्न' में दिखाई देंगी. इस फिल्म में जर्नलिस्ट का रोल कर रही हैं.

यह भी पढ़ें- अनुपमा की बहू ने बाली उम्र में किया था किस, दोस्त के घर की छत पर किया था ये काम

एंटरटेनमेंट की लेटेस्ट और इंटरेस्टिंग खबरों के लिए यहां क्लिक कर Zee News के Entertainment Facebook Page को लाइक करें

Trending news