शुरू हुई ‘सड़क 2’ की शूटिंग, आलिया भट्ट ने शेयर की सेट से पहली तस्वीर!
Advertisement
trendingNow1528069

शुरू हुई ‘सड़क 2’ की शूटिंग, आलिया भट्ट ने शेयर की सेट से पहली तस्वीर!

आलिया अपने एक्टिंग करियर में पहली बार ऐसा किरदार निभाने वाली हैं, जो कई लोगों को सीख देगा, तो वहीं लोगों को उनकी पिछली फिल्मों वाली इमेज टूटती नजर आएगी... 

फिल्म की शूटिंग शुरू हो चुकी है, फोटो साभार: INSTAGRAM@aliabhatt
फिल्म की शूटिंग शुरू हो चुकी है, फोटो साभार: INSTAGRAM@aliabhatt

नई दिल्ली: आज से 28  साल पहले साल 1991 में बॉक्स ऑफिस के साथ लोगों के दिलों पर कब्जा करने वाली फिल्म 'सड़क' के रीमेक को लेकर बीते साल से ही कई खबरें सामने आती रहीं हैं. लेकिन इस फिल्म का बेसब्री से इन्तजार करने वालों के लिए आज एक खुश्ख़बरी सामने आई है. फिल्म की शूटिंग शुरू हो चुकी है और इसके  सेट से पहले दिन की पहली फोटो सामने भी सामने आ गई है.     

बीते कई दिनों से आए दिन इस फिल्म को लेकर कई बातें सामने आती रही हैं. वहीं आलिया भट्ट ने एक तस्वीर शेयर करके सनसनी मचा दी है. आलिया ने शनिवार शाम 'सड़क 2' के सेट से क्लिप बोर्ड की पहली तस्वीर को सोशल मीडिया पर शेयर किया है. जिससे साफ़ हो गया है कि फिल्म फ्लोर पर आ चुकी है और शूटिंग का आगाज हो चुका है. देखिये यह तस्वीर...   

आलिया ने तस्वीर शेयर करते हुए एक कैप्शन भी लिखा है. जिसमें उन्होंने काफी इमोशनल दिल को छू लेने वाली बातें लिखी हैं. आलिया ने इस कैप्शन में लिखा है, 'आज सड़क 2 का पहला दिन है. और ये मेरे पापा है जो कि अब मेरे निर्देशक है, उन्होंने ही इस क्लैप को पकड़ा हुआ है.'

इस बात के आगे आलिया ने लिखा है, 'मैं कुछ ही दिन में शूटिंग शुरु कर दूंगी और ईमानदारी से कहूं तो मुझे डर लग रहा है. मुझे ऐसा महसूस हो रहा है कि मैं एक छोटा सा चूहा हूं जोकि एक सुंदर और इमोशन से भरे पहाड़ों से कूदने की कोशिश कर रहा है.'

fallback

बता दें की इस फिल्म में आलिया भट्ट एक बड़े नामी ढोगी बाबा के खिलाफ जंग लड़ने वाली हैं. इतना ही नहीं वह पूरी फिल्म में पाखंड आर ढोगी बाबा को लेकर कई बड़े खुलासे करेंगी. अनुमान लगाया जा रहा है कि इस बाबा के किरदार में संजय दत्त हो सकते हैं.

'सड़क 2' के साथ ही आलिया आने वाले समय में अयान मुखर्जी की फिल्म 'ब्रह्मास्त्र', संजय लीला भंसाली की सलमान खान स्टारर फिल्म 'इंशाअल्लाह, करण जौहर की बिग बजट फिल्म 'तख्त' और राजामौली की फिल्म 'RRR' में भी नजर आने वाली हैं. इन दिनों आलिया सुपर पावर वाली फिल्म 'ब्रह्मास्त्र' को पूरा करने में जुटी हैं. इस फिल्म में वह अपने बॉयफ्रैंड रणबीर कपूर के साथ पहली बार स्क्रीन पर नजर आने वाली हैं. रणबीर और आलिया के अलावा फिल्म में आमिताभ बच्चन और मौनी रॉय भी खास किरदार में हैं. ये फिल्म इसी साल 15 नवम्बर को सिनेमाघरों में रिलीज की जायेगी.

बॉलीवुड की और खबरें पढ़ें

Bollywood News , Entertainment News, हिंदी सिनेमा, टीवी और हॉलीवुड की खबरें पढ़ने के लिए देश की सबसे विश्वसनीय न्यूज़ वेबसाइट Zee News Hindi का ऐप डाउनलोड करें. सभी ताजा खबर और जानकारी से जुड़े रहें बस एक क्लिक में.

TAGS

Trending news

;