बॉलीवुड एक्ट्रेस आलिया भट्ट (Alia Bhatt) ने दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) को शुभकामनाएं दीं.
Trending Photos
नई दिल्ली: अभिनेत्री आलिया भट्ट (Alia Bhatt) के ब्वॉयफ्रेंड रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) की एक्स गर्लफ्रेंड रह चुकीं अभिनेत्री दीपिका पादुकोण का आज जन्मदिन (Deepika Padukone Birthday) है. वह आज मंगलवार को 35 साल की हो गईं हैं. इस मौके पर आलिया भट्ट ने दीपिका के लिए जन्मदिन की शुभकामनाएं खास अंदाज में दी हैं.
आलिया भट्ट (Alia Bhatt) ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरीज पर दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) की एक तस्वीर पोस्ट की जिसमें 'पद्मावत' स्टार की प्रशंसा की गई. आलिया भट्ट (Alia Bhatt) ने इमेज को कैप्शन देते हुए लिखा, 'जन्मदिन मुबारक डीपी आप हमेशा अंदर से बाहर सौंदर्य और शक्ति की प्रेरणा बनती हैं! और यहां कई हर बार अधिक रोमांच के साथ सामने आती हैं... इसलिए मैं आपको प्यार करती हूं!'
नए साल में, दीपिका ने पति रणवीर सिंह के साथ राजस्थान के एक विदेशी रणथंभौर रिसॉर्ट में छुट्टियां मनाईं, जबकि आलिया भट्ट और रणबीर कपूर एक ही रिसॉर्ट में थे.
आलिया की मां सोनी राजदान, और रणबीर की मां नीतू कपूर और बहन रिद्धिमा भी रणबीर और आलिया के साथ छुट्टियां मना रही थीं.
आलिया अगली बार रणबीर के साथ अयान मुखर्जी की 'ब्रह्मास्त्र' में दिखाई देंगी. दीपिका ने फिल्म निर्माता शकुन बत्रा की अगली फिल्म के लिए शूटिंग पूरी कर ली है, जिसमें सिद्धांत चतुर्वेदी और अनन्या पांडे भी हैं.