अमिताभ बच्‍चन के मजेदार ट्वीट का कमाल, हिंदी के एक 'हैं' ने छुड़ाए English भाषा के छक्‍के
topStories1hindi487827

अमिताभ बच्‍चन के मजेदार ट्वीट का कमाल, हिंदी के एक 'हैं' ने छुड़ाए English भाषा के छक्‍के

बिग बी का यह मजेदार ट्वीट फैंस को खासा पसंद आ रहा है. इसे अभी तक 42 हजार से ज्‍यादा लाइक्‍स मिल चुके हैं और 4.5 हजार से ज्‍यादा बार रीट्वीट किया जा चुका है. 

अमिताभ बच्‍चन के मजेदार ट्वीट का कमाल, हिंदी के एक 'हैं' ने छुड़ाए English भाषा के छक्‍के

नई दिल्‍ली: अमिताभ बच्‍चन अपने मजेदार सेंस ऑफ ह्यूमर के लिए काफी प्रसिद्ध हैं. अपनी फिल्‍मों से लेकर उनके प्रमोशन तक बिग बी का मजेदार अंदाज अक्‍सर नजर आता है. फिल्‍म 'नमक हलाल' का वह डायलॉग तो आपको याद ही होगा 'English is a Funny Language..' अपने इस फिल्‍मी डायलॉग को बिग बी ने एक बार फिर साबित कर दिया है, वो भी ट्विटर पर. बिग बी ने एक ऐसा मजेदार ट्वीट किया है कि उनके फैंस भी खुद को हंसने से रोक नहीं पा रहे हैं. 


लाइव टीवी

Trending news