महानायक अमिताभ बच्चन शुक्रवार रात मुंबई में आयोजित हुए जी सिने अवार्ड्स में सम्मिलित नहीं हो सके क्योंकि उनकी तबीयत ठीक नहीं थी। हालांकि उन्होंने कहा कि उनकी तबीयत इतनी भी खराब नहीं है कि उसके लिए चिंता करनी पड़े।
Trending Photos
मुंबई: महानायक अमिताभ बच्चन शुक्रवार रात मुंबई में आयोजित हुए जी सिने अवार्ड्स में सम्मिलित नहीं हो सके क्योंकि उनकी तबीयत ठीक नहीं थी। हालांकि उन्होंने कहा कि उनकी तबीयत इतनी भी खराब नहीं है कि उसके लिए चिंता करनी पड़े।
T 2151 - Laid up and had to regret presence at Zee Awards .. feeling bad at not being able to give Veeru Devgn his Lifetime Award ..!!
— Amitabh Bachchan (@SrBachchan) February 20, 2016
बच्चन ने ट्वीट किया, ‘लेटा हुआ हूं और जी अवार्ड्स में शामिल नहीं होने का दुख है। बुरा महसूस हो रहा है कि वीरू देवगन को लाइफ टाइम अचीवमेंट पुरस्कार नहीं दे सका।’ उन्होंने लिखा कि हालांकि इतनी चिंता की बात नहीं है लेकिन अभी वह लेटे हुए हैं और ज्यादा नहीं चल फिर रहे हैं।
गौरतलब है कि इस साल अभिनेता अजय देवगन के पिता वीरू देवगन को लाइफ टाइम अचीवमेंट पुरस्कार सौंपा गया है। वह फिल्म जगत के जाने-माने एक्शन निर्देशक रहे हैं।