Rekha Amitabh: ऐसी थी अमिताभ और रेखा की पहली मुलाकात, कुछ इस अंदाज में एक दूसरे से हुई थीं आंखें-चार
Advertisement
trendingNow11389136

Rekha Amitabh: ऐसी थी अमिताभ और रेखा की पहली मुलाकात, कुछ इस अंदाज में एक दूसरे से हुई थीं आंखें-चार

Rekha और Amitabh Bachchan की लव स्टोरी पर आज भी चर्चा होती है. आज हम आपको अमिताभ रेखा की वो तस्वीर दिखाने जा रहे हैं जब दोनों पहली बार मिले थे..

 

Rekha Amitabh: ऐसी थी अमिताभ और रेखा की पहली मुलाकात, कुछ इस अंदाज में एक दूसरे से हुई थीं आंखें-चार

Rekha Amitabh First Meeting: अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) को इस सदी का महानायक कहा जाता है. जया बच्चन के पति अमिताभ की अगर एक पुरानी बात को लेकर आज भी चर्चा होती है तो वो उनकी और एक्ट्रेस रेखा (Rekha) की लव स्टोरी है. अमिताभ और रेखा के बीच क्या हुआ, उनके दरमियां रिलेशनशिप था या नहीं और अगर रिश्ता टूटा, तो क्यों टूटा, इस बारे में आधिकारिक रूप से कुछ नहीं कहा गया है लेकिन रेखा ने हमेशा माना है कि उन्हें अमिताभ बच्चन से प्यार है. हम आपको आज दिखाने जा रहे हैं कि रेखा और अमिताभ बच्चन पहली बार किस तरह मिले थे, उनकी पहली मुलाकात कैसी थी.. 

ऐसी थी अमिताभ और रेखा की पहली मुलाकात

अगर आप नहीं जानते हैं तो आपको बता दें कि अमिताभ बच्चन और रेखा (Amitabh Bachchan Rekha) ने कई फिल्में साथ की हैं लेकिन उनकी पहली फिल्म दो अनजाने (Do Anjaane) थी. यही वो फिल्म सेट है, जब अमिताभ रेखा पहली बार मिले थे और साथ काम करने का 'सिलसिला' शुरू हुआ था. यहां जो तस्वीर है, ये अमिताभ और रेखा की कुछ पहली तस्वीरों में से एक बताई जाती है. इस फोटो में दोनों एक दूसरे के बगल में बैठे हुए हैं और एक्टर प्रेम चोपड़ा (Prem Chopra) से बात कर रहे हैं. 

fallback

कुछ इस अंदाज में एक दूसरे से हुई थीं आंखें-चार

आपको बता दें कि जब अमिताभ बच्चन ने ये फिल्म साइन की थी, तो उनकी शादी जया बच्चन से हो चुकी थी. Simi Garewal से हुई एक बातचीत में रेखा ने यह कुबूल किया था कि उन्हें अमिताभ बच्चन से पहली फिल्म के सेट पर ही प्यार हो गया था. वो जानती थीं कि अमिताभ की शादी हो चुकी है लेकिन इस सबके बावूड वो उनको चाहती थीं. 

ये ख़बर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर.

Trending news