9 लाख में बिक रही है अमिताभ बच्चन की मर्सिडीज कार, OLX पर पोस्ट किया एड
अगर अमिताभ बच्चन का कोई फैन है तो इस कार को खरीद सकता है. बता दें कि इसी अमिताभ बच्चन ने अपने कार के कलेक्शन में मर्सिडीज की बेंज वी क्लास को शामिल किया है.
Trending Photos
)
नई दिल्ली: अमिताभ बच्चन लग्जरी कार्स के शौकीन हैं और उनके पास कई महंगी गाड़ियां हैं. इसी बीच OLX पर एक कार सेलिंग का एड पोस्ट हुआ है जिसमें बिग बी की मर्सिडीज का नजर आ रही है. इस पोस्ट में कार की कीमत 9.9 लाख रुपये दी गई है और कार 2007 मॉडल की है. अगर अमिताभ बच्चन का कोई फैन है तो इस कार को खरीद सकता है. बता दें कि इसी अमिताभ बच्चन ने अपने कार के कलेक्शन में मर्सिडीज की बेंज वी क्लास को शामिल किया है.
OLX पर पोस्ट किए गए इस एड में बताया गया है कि गाड़ी अपने थर्ड ओनर के पास है और 50 हजार माइल्स का सफर तय कर चुकी है. गाड़ी की कीमत 9 लाख 99 हजार है. इसका लोकेशन बांद्रा वेस्ट मुंबई दिया गया है.
डांस से धमाल मचाने वाली नोरा फतेही बैंकॉक में बेच रही हैं कपड़े, Video वायरल
बता दें कि अमिताभ बच्चन के पास कई लग्जरी गाड़ियां हैं जिसमें Lexus LX570, Mercedes-Maybach S500, बेंटले कॉन्टिनेंटल जीटी और पोर्स कैमैन शामिल हैं. इतना ही नहीं अमिताभ बच्चन देश-विदेश की सबसे डिमांडिंग और लग्जरी कार रोल्स रॉयस के मालिक भी हैं.