Amjad Khan Birthday: अमजद नहीं थे गब्बर के लिए पहली पसंद, इस एक्टर के ना कहने पर मिला ये आइकॉनिक रोल
Advertisement
trendingNow11955441

Amjad Khan Birthday: अमजद नहीं थे गब्बर के लिए पहली पसंद, इस एक्टर के ना कहने पर मिला ये आइकॉनिक रोल

Amjad Khan Birth Anniversary: अमजद खान आज हमारे बीच नहीं हैं लेकिन आज भी अगर उनका नाम आता है तो जहन में शोले के गब्बर की यादें ताजा हो जाती हैं.

Amjad Khan Birthday: अमजद नहीं थे गब्बर के लिए पहली पसंद, इस एक्टर के ना कहने पर मिला ये आइकॉनिक रोल

Amjad Khan Unknown Facts: अमजद खान (Amjad Khan) को हिंदी सिनेमा का दिग्गज अभिनेता कहें तो कुछ गलत ना होगा. अपने करियर में उन्होंने कई बेहतरीन रोल निभाए लेकिन आज भी उन्हें शोले (Sholay) के गब्बर (Gabbar) के रूप में सबसे ज्यादा याद किया जाता है. ये वो फिल्म थी जो एक्टर के करियर में मील का पत्थर साबित हुईं. आज भी शोले देखें तो लगता है कि ये किरदार लिखा ही अमजद खान के लिए था. लेकिन क्या आप जानते हैं कि इस रोल के लिए अमजद खान पहली पसंद नहीं थे.

12 नवंबर, 1940 में हुआ था अमजद खान का जन्म. मुंबई में ही जन्मे और फिर बड़े होकर एक्टिंग में दिलचस्पी हुई तो थियेटर ग्रुप ज्वाइन कर लिया. यूं तो उन्हें काफी पहले ही फिल्मों में काम मिल गया था लेकिन सबसे ज्यादा उन्हें फेम दिलाया फिल्म शोले ने. 1975 में आई ये फिल्म जबरदस्त हिट रही थी. जिसका हर किरदार फेमस हुआ लेकिन गब्बर को देख लोगों की रूह कांप उठी थी. लेकिन ये रोल अमजद को किस्मत से ही मिला. दरअसल, पहले इसके लिए डैनी को अप्रोच किया गया था. 

fallback

लेकिन उस वक्त डैनी दूसरी फिल्मों में बिजी थी लिहाजा इस रोल को करने में उनके सामने डेट का इश्यू था. इसलिए उन्होंने मना कर दिया और इसके बाद ये रोल जा पहुंचा अमजद खान की झोली में. लेकिन रमेश सिप्पी को ये आइडिया दिया था सलीम खान ने तब अमजद ने इस मौके को कैश किया और एक्टिंग की दुनिया में ऐसे छाए कि आज तक लोग उन्हें भुला नहीं सके हैं. 

132 से ज्यादा फिल्मों में किया काम 
अमजद खान ने कम उम्र में ही दुनिया को अलविदा कह दिया था. लेकिन जितना भी उनका करियर रहा वो शानदार रहा. उन्होंने लगभग 132 फिल्मों में काम किया. उनकी हिट फिल्मों में मुकद्दर का सिकंदर, रॉकी, काला पानी, दो शिकारी, मिस्टर नटवरलाल, लावारिस, परवरिश, चमेली की शादी है जिनमें उनके अभिनय की जमकर तारीफ हुई. 

Trending news