अमृता राव फोटो शेयर करते हुए लिखा, 'आप लोगों के लिए यह 10वां महीना है और हमारे लिए यह नवां महीना है. सरप्राइज सरप्राइज, अनमोल और मैं प्रेग्नेंसी पीरियड के नवें महीने में हैं. फैन्स संग इस न्यूज को शेयर करने के साथ मैं काफी एक्साइटेड हूं...'
Trending Photos
नई दिल्लीः बॉलीवु़ड अभिनेत्री अमृता राव (Amrita Rao) की एक तस्वीर इंटरनेट पर वायरल हुई थी. जिसमें वह अपने पति आरजे अनमोल (RJ Anmol) के साथ नजर आ रही थीं. इस फोटो में अमृता का बेबी बंप साफ नजर आ रहा था. अब इस बात को एक्ट्रेस ने खुद अपने फैंस से शेयर की है. अमृता राव ने इंस्टाग्राम पर अपने पति के साथ एक तस्वीर साझा की है. जिसमें वह बेबी बंप फ्लॉन्ट करती नजर आ रही हैं.
अमृता राव ने शेयर किया पोस्ट
अमृता राव फोटो शेयर करते हुए लिखती हैं, 'आप लोगों के लिए यह 10वां महीना है और हमारे लिए यह नवां महीना है. सरप्राइज सरप्राइज, अनमोल और मैं प्रेग्नेंसी पीरियड के नवें महीने में हैं. फैन्स संग इस न्यूज को शेयर करने के साथ मैं काफी एक्साइटेड हूं. दोस्तों का शुक्रिया करती हूं. आप लोगों के साथ देरी से न्यूज साझा करने के लिए माफी लेकिन यह सच है, बेबी जल्दी आने वाला है. मेरे और अनमोल के परिवार के लिए यह काफी एक्साइटिंग जर्नी है. यूनिवर्स का शुक्रिया, आप सभी का धन्यवाद. हमें इसी तरह अपनी दुआएं देते रहें.'
निजी जिंदगी में हैं काफी खुश
टाइम्स ऑफ इंडिया के सोर्स ने बताया कि अमृता इस समय अपनी जिंदगी का खूब आनंद ले रही हैं. उनकी प्रेग्नेंसी के बारे में ज्यादातर लोगों को पता नहीं था. इस जोड़ी के करीबी लोग ही इस बारे में जानते थे. वह लॉकडाउन से पहले प्रेग्नेंट हुई थीं और वह इससे काफी खुश हैं. बता दें कि अमृता और अनमोल अपनी जिंदगी में काफी निजता बरतते हैं. हाल ही में उन्हें पति आरजे अनमोल के साथ खार स्थित एक क्लिनिक के बाहर भी देखा गया था. यह फोटो डॉक्टर के क्लिनिक विजिट के समय की बताई जा रही है.
पर्दे पर शाहिद और अमृता की जोड़ी थी सफल
अमृता और अनमोल ने 7 साल तक एक-दूसरे को डेट करने के बाद 2016 में शादी की थी. उनकी शादी में परिवार और करीबी दोस्त ही शामिल हुए थे. अमृता ने फिल्म ‘अब के बरस’ से बॉलीवुड में डेब्यू किया था. यह फिल्म साल 2002 में रिलीज हुई थी. फिल्म में उन्होंने आर्य बब्बर के साथ काम किया था. इसके अलावा अमृता साउथ की कई फिल्मों में काम कर चुकी हैं. फिल्म 'इश्क-विश्क' और 'विवाह' में अमृता राव और शाहिद कपूर की केमेस्ट्री को दर्शकों ने काफी पसंद किया था.