आदित्य कपूर से ब्रेकअप के बाद Ananya Panday का नाम वॉल्कर से कनेक्ट किया जा रहा था. लेकिन अब वॉल्कर ने एक्ट्रेस के बर्थडे पर ऐसा पोस्ट कर दिया है जिसने कोहराम मचा दिया था.
Trending Photos
Ananya Panday Walker Blanco Post: 30 अक्टूबर को अनन्या पांडे (Ananya Panday) अपना 26वां बर्थडे सेलिब्रेट कर रही हैं. आदित्य रॉय कपूर से ब्रेकअप होने के बाद एक्ट्रेस कई दिनों तक उदास स्पॉट हुईं. वहीं अब अनन्या के इस खास दिन पर एक शख्स ने ऐसा पोस्ट कर दिया है जिसे देखकर यही कहा अंदाजा लगाया जा रहा है कि एक्ट्रेस इनके साथ रिलेशनशिप में हैं. ये खुलासा एक पोस्ट से हुआ जो अब तेजी से वायरल हो रहा है.
आई लव यू एनी
अनन्या पांडे (Ananya Panday) का नाम कुछ दिनों से वॉल्कर ब्लैनको के साथ जोड़ा जा रहा था. अब एक्ट्रेस के बर्थडे पर वॉल्कर ने ऐसा पोस्ट किया जिसने सोशल मीडिया पर बवाल काट दिया. वॉल्कर ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर लिखा- 'हैप्पी बर्थडे ब्युटिफुल. आप बहुत खास हैं. मैं तुमसे बहुत प्यार करता हूं. आई लव यू एनी.'
अक्षय कुमार का ये है अनब्रेकेबल रिकॉर्ड! तोड़ने में तीनों 'खान' की घिस गई एड़ियां, फिर भी खा गए मात
मुस्कुराते दिखीं अनन्या
वॉल्कर ने अनन्या की जो तस्वीर शेयर की है उसमें वो ब्लू कलर का टॉप पहने हुई हैं और बालों को बांधा हुआ है. फोटो में मुस्कुराते हुए अनन्या काफी क्यूट लग रही हैं. इस प्यारी सी फोटो के ऊपर ही वॉल्कर ने अपने दिल की बात कही. जिसके बाद से फैंस वॉल्कर और अनन्या के अफेयर की खबरों को और भी पुख्ता मान रहे हैं. हालांकि इस पर खुलकर दोनों ने रिएक्ट नहीं किया है.
कौन है वॉल्कर ब्लैनको?
वॉल्कर ब्लैनको से अनन्या पांडे का नाम लगातार कनेक्ट किया जा रहा है. वॉल्कर यूएस के रहने वाले हैं और अपना ज्यादातर वक्त मियामी, फ्लोरिडा में बिताते हैं. अनन्या के वर्कफ्रंट की बात करें तो वो CTRL फिल्म में नजर आई थीं. इसके पहले कॉल मी बे वेब सीरीज में दिखी थीं. इन्होंने अपने करियर की शुरुआत साल 2019 में 'स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2' से की थी. इसके बाद पति पत्नी और वो, खाली पीली, गहराइयां, लिगर, ड्रीम गर्ल 2 और कहां खो गए हम शामिल है.
Latest News in Hindi, Bollywood News, Tech News, Auto News, Career News और Rashifal पढ़ने के लिए देश की सबसे विश्वसनीय न्यूज वेबसाइट Zee News Hindi का ऐप डाउनलोड करें. सभी ताजा खबर और जानकारी से जुड़े रहें बस एक क्लिक में.