नए साल के मौके पर बॉलीवुड में एक धांसू फिल्म 'Animal' (एनिमल) का ऐलान हो गया है. इस फिल्म में रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) और अनिल कपूर (Anil Kapoor) पहली बार एक साथ नजर आने वाले हैं.
Trending Photos
नई दिल्ली: बीते साल बेहद कम फिल्में रिलीज हुईं लेकिन अब नया साल शुरू होते ही ऐसा लग रहा है कि बॉलीवुड लवर्स के लिए आने वाले समय में मनोरंजन की कोई कमी नहीं रहने वाली. साल शुरू होते ही एक धांसू फिल्म 'एनिमल' (Animal) का ऐलान हो गया है. इस फिल्म में रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) और अनिल कपूर (Anil Kapoor) पहली बार एक साथ नजर आने वाले हैं. इस फिल्म का टीजर रिलीज होते ही इंटरनेट पर छा गया है.
इस फिल्म की बड़ी स्टार कास्ट सबका ध्यान आकर्षित कर रही है. फिल्म में रणबीर कपूर के साथ अनिल कपूर के साथ परिणीति चोपड़ा और बॉबी देओल भी मुख्य भूमिकाओं में नजर आने वाले हैं. वहीं फिल्म के डायरेक्टर की बात करें तो 'कबीर सिंह' जैसी सुपरहिट फिल्म देने वाले संदीप रेड्डी वंगा इसे निर्देशित करने वाले हैं. देखिए इस फिल्म का ट्रेलर...
Oh boy! The new year just gets better with this whistle!
Presenting, #Animal, can't wait for our journey to begin.#RanbirKapoor @ParineetiChopra @thedeol @imvangasandeep @VangaPranay #BhushanKumar #KrishanKumar @MuradKhetani #TSeriesFilms pic.twitter.com/AHPoGFVGSn— Anil Kapoor (@AnilKapoor) December 31, 2020
अनिल कपूर ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर फिल्म का टीजर शेयर करते हुए लिखा है, 'ओह बॉय, इस सीटी के साथ यह नया साल और बेहतर हो गया है. पेश है 'एनिमल', इस सफर का बेसब्री से इंतजार है.' इस टीजर पर आम दर्शकों का तो बेहतरीन रिस्पॉन्स मिल ही रहा है साथ ही कई बॉलीवुड सेलेब्स भी इस फिल्म को लेकर एक्साइटेड नजर आ रहे हैं.
बता दें कि हाल ही में रणबीर कपूर उस समय चर्चा में आ गए जब वह गर्लफ्रेंड आलिया और पूरे परिवार के साथ छुट्टियां मनाने गए थे. दोनों की तस्वीरों को देखकर लोगों ने अनुमान लगाया था कि रणबीर-आलिया की सगाई होने वाली है. लेकिन बाद में रणबीर के ताऊजी रणधीर कपूर ने इस खबर को खारिज करते हुए इसे अफवाह बताया था.