रेमो डीसूजा की ABCD 3 में हुई अपारशक्ति खुराना की एंट्री, निभाएंगे ये रोल
अपारशक्ति, रेमो डीसूजा की 'एबीसीडी 3' में वरुण धवन के साथ दोबारा काम करने के लिए उत्साहित हैं.
Trending Photos

नई दिल्ली : अभिनेता अपारशक्ति खुराना का कहना है कि वह वरुण धवन के साथ रेमो डीसूजा की 'एबीसीडी 3' में दोबारा काम करने के लिए उत्साहित हैं। अपारशक्ति वरुण के साथ 'बद्रीनाथ की दुल्हनिया' में काम कर चुके हैं.
अपारशक्ति ने एक बयान में कहा कि मुझे खुशी है कि मैं 'एबीसीडी 3' की टीम का हिस्सा हूं. मैं भूषण कुमार और रेमो के साथ काम करने के लिए उत्साहित हूं. उन्होंने कहा कि मैं वरुण के साथ दोबारा काम करने के लिए उत्साहित हूं. वह 'लुका छुप्पी' और 'जबरिया जोड़ी' जैसी फिल्मों में भी नजर आएंगे.
'एबीसीडी 3' का हिस्सा बनी नोरा फतेही, वरुण-श्रद्धा ने इस खास अंदाज में किया वेलकम
एक सूत्र के मुताबिक, अपारशक्ति 'एक विचित्र भूमिका निभाएंगे और यह कुछ इस तरह की भूमिका है, जिससे दर्शक और उनके प्रशंसक हैरान रह जाएंगे. उन्होंने कहा कि वह अमृतसर और लंदन में फिल्म की शूटिंग करेंगे. भारत की सबसे बड़ी नृत्य फिल्म में से एक मानी जाने वाली 'एबीसीडी 3' का निर्देशन डीसूजा करेंगे और भूषण कुमार, कृष्ण कुमार और लिजेल डीसूजा इसके निर्माता हैं.
(इनपुट : IANS)
More Stories