‘जहर’गाने से इंटरनेट पर Armaan Malik ने मचाया कहर, रिलीज होते ही हो गया वायरल
Advertisement
trendingNow11738940

‘जहर’गाने से इंटरनेट पर Armaan Malik ने मचाया कहर, रिलीज होते ही हो गया वायरल

अरमान मलिक ने अपना नया गाना हाल ही में रिलीज किया है. इस गाने में वो काफी स्मार्ट लग रहे हैं. दिलचस्प बात ये है कि इस गाने में उनके साथ उनकी दोनों बीवियों में सो कोई भी नहीं है, बल्कि अरमान किसी तीसरी हसीना के साथ कोजी होते नजर आ रहे हैं. 

‘जहर’गाने से इंटरनेट पर Armaan Malik ने मचाया कहर, रिलीज होते ही हो गया वायरल

Armaan Malik: दो बीवियों वाले अरमान मलिक (Armaan Malik) सोशल मीडिया पर काफी मशहूर हैं. अरमान मलिक  का खुद का यूट्यूब चैनल है जिसमें वो अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर अपडेट करते रहते हैं. वो छोटी सी छोटी बातें लोगों से शेयर करते हैं. अपीन बीवियों की लड़ाई से लेकर बच्चों की शैतानी वो अपने फैंस को अपनी पर्सनल लाइफ से अपडेटेड रखते हैं. यहीं कारण है कि वो हमेशा  सुर्खियों में बने रहते हैं. उनके फैंस भी उनसे जुड़ी हर अपडेट को जानने के लिए काफी एक्साइटेड रहते हैं. अरमाल मलिक यूट्यूब पर वीडियो बनाते ही हैं साथ में वो म्यूजिक वीडियो भी बनाते हैं. 

अरमान दोनों बीवीयों को छोड़ वैष्णवी के साथ हुए कोजी

अरमान मलिक ने अपना नया गाना हाल ही में रिलीज किया है. इस गाने में वो काफी स्मार्ट लग रहे हैं. दिलचस्प बात ये है कि इस गाने में उनके साथ उनकी दोनों बीवियों में सो कोई भी नहीं है, बल्कि अरमान किसी तीसरी हसीना के साथ कोजी होते नजर आ रहे हैं. इस गाने में अरमान के साथ जो हसीना नजर आ रही हैं उनका नाम वैष्णवी चौधरी हैं. गाने में दोनों की केमिस्ट्री काफी दमदार लग रही है. इस गाने का नाम जहर है और वाकई में दोनों की केमिस्ट्री किसी जहर से कम नहीं लग रही. 

 

सोशल मीडिया पर गाना हो रहा ट्रेंड

अरामन का ये गाना रिलीज होने के साथ ही सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रहा है. लोग गाने पर रील्स भी बना रहे हैं. इस गाने के हुक स्टेप्स को कॉपी करके लोग अपने इंस्टाग्राम पर डाल रहे है. बता दें हाल ही में अरमान मलिक पिता बने हैं. उनकी  पहली पत्नी पायल मलिक ने ट्विंस पैदा किए तो वही कृतिका मलिक ने एक बेटे को जन्म दिया है. 

Trending news