Zanai Bhosle: आशा भोसले की पोती करने जा रही सिल्वर स्क्रीन डेब्यू, इस फिल्म में आएंगी नजर
Advertisement
trendingNow12152094

Zanai Bhosle: आशा भोसले की पोती करने जा रही सिल्वर स्क्रीन डेब्यू, इस फिल्म में आएंगी नजर

Zanai Bhosle: आशा भोसले की पोती जनाई संदीप सिंह की फिल्म 'द प्राइड ऑफ भारत - छत्रपति शिवाजी महाराज' से अपना एक्टिंग डेब्यू करेंगी. जनाई भोसले छत्रपति शिवाजी महाराज की पत्नी रानी साईं भोसले की भूमिका निभाती नजर आएंगी.

 

आशा भोसले की पोती करने जा रहीं एक्टिंग डेब्यू

Asha Bhosle Granddaughter Zanai: मशहूर सिंगर आशा भोसले की पोती जनाई भोसले सिनेमा में डेब्यू करने के लिए पूरी तरह तैयार हैं. जनाई  फिल्म निर्माता संदीप सिंह की 'द प्राइड ऑफ भारत - छत्रपति शिवाजी महाराज' से फिल्मी दुनिया में कदम रखेंगी. इस फिल्म में जनाई छत्रपति शिवाजी महाराज की पत्नी रानी साईं भोसले की भूमिका निभाती नजर आएंगी. आशा भोसले ने खुद अपने सोशल मीडिया के जरिये अपनी पोती के सिल्वर स्क्रीन डेब्यू का ऐलाना किया है.

जनाई भोसले (Zanai Bhosle) के डेब्यू के बारे में जानकारी देते हुए आशा भोसले (Asha Bhosle) ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट एक्स (पूर्व में टि्वटर) पर एक वीडियो शेयर किया. इस वीडियो को शेयर करते हुए उन्होंने लिखा, ''मैं अपनी प्यारी पोती जनाई भोसले को आगामी फिल्म #ThePrideofIndia छत्रपति शिवाजी महाराज में सिनेमा जगत से जुड़ते हुए देखकर वास्तव में बहुत खुश हूं. मुझे पूरी उम्मीद है कि वह सिनेमाई इतिहास में अपना नाम रोशन करेंगी.''

संदीप सिंह ने की जनाई भोसले की तारीफ
न्यूज एजेंसी एएनआई के मुताबिक संदीप सिंह ने जनाई भोसले के बारे में बात करते हुए कहा, ''मैं जनाई भोसले को लॉन्च करते हुए बहुत सम्मानित और गर्व महसूस कर रहा हूं, जो छत्रपति शिवाजी महाराज के परिवार के वंशज हैं. लता मंगेशकर और आशा भोसले के परिवार से ताल्लुक रखने वाली जनाई को मधुर आवाज का उपहार पहले से ही मिला है. लेकिन कम ही लोग जानते हैं कि वह एक शानदार डांसर और कलाकार भी हैं. वह रानी साईं बाई के किरदार के साथ पूरा न्याय करेंगी.''

'मैं कोई स्टार किड नहीं हूं...' बॉलीवुड पार्टियों में क्यों नहीं जाते बाबिल खान? जब शाहरुख खान पर कूद पड़े थे इरफान खान के बेटे

 

संदीप सिंह की डेब्यू फिल्म
बताया जा रहा है कि 'द प्राइड ऑफ भारत - छत्रपति शिवाजी महाराज' बड़े बजट के साथ बनाई जा रही है और 19 फरवरी 2026 को सिनेमाघरों में दर्शकों के सामने होगी. इसी दिन छत्रपति शिवाजी महाराज की जयंती भी है. यह फिल्म संदीप सिंह का भी डेब्यू है.

 
 
 
 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Zanai Bhosle (@zanaibhosle)

इंस्टाग्राम पर शेयर करती रहती हैं तस्वीरें
बता दें कि आशा भोसले की पोती जनाई भोसले बेहद शानदार डांसर हैं. वह अक्सर अपने इंस्टाग्राम पर अपने डांस के वीडियो अपलोड करती रहती हैं. जनाई भोसले इंस्टाग्राम पर काफी एक्टिव रहती हैं और अपने तस्वीरें भी शेयर करती रहती हैं.

Trending news