Ashish Vidyarthi on Wedding: दूसरी शादी कर ट्रोल हुए आशीष विद्यार्थी ने दी सफाई! अभी मैं 60 का नहीं हुआ... वीडियो वायरल
Advertisement
trendingNow11712650

Ashish Vidyarthi on Wedding: दूसरी शादी कर ट्रोल हुए आशीष विद्यार्थी ने दी सफाई! अभी मैं 60 का नहीं हुआ... वीडियो वायरल

Ashish Vidyarthi ने शादी के बाद अपना पहला इंस्टाग्राम पोस्ट किया है.इस पोस्ट में आशीष ने ना केवल अपनी पहली शादी के बारे में बात की. अपनी सही उम्र बताई बल्कि ये भी कहा कि उम्र मायने नहीं रखती है. आशीष का ये वीडियो चंट मिनटों में वायरल हो गया. 

राजोशी, आशीष विद्यार्थी और रुपाली बरुआ

Ashish Vidyarthi Reaction on Wedding: 57 साल की उम्र में आशीष विद्यार्थी (Ashish Vidyarthi) ने दूसरी शादी रुपाली बरुआ (Rupali Barua) से कर ली है. शादी के बाद आशीष विद्यार्थी लगातार सुर्खियों में बने हुए हैं. वहीं अब आशीष ने शादी के बाद अपना पहला इंस्टाग्राम पोस्ट किया है.इस पोस्ट में आशीष ने ना केवल अपनी पहली शादी के बारे में बात की. अपनी सही उम्र बताई बल्कि ये भी कहा कि उम्र मायने नहीं रखती है. आशीष का ये वीडियो चंट मिनटों में वायरल हो गया. इस वीडियो पर फैंस कमेंट्स कर रहे हैं.

इस वजह से तोड़ी थी पहली शादी
आशीष विद्यार्थी (Ashish Vidyarthi) ने इस वीडियो को अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है. कैप्शन में लिखआ- 'मेरी लाइफ पर अपडेट.' इस वीडियो में एक्टर ने अपनी पहली शादी राजोशी विद्यार्थी यानी पिनो विद्यार्थी से शादी और तलाक को लेकर बात की. एक्टर ने कहा- 'हम लोगों ने अच्छा वक्त साथ बिताया लेकिन कुछ साल बाद मैं और पीलू अपनी शादी से खुश नहीं थे. ऐसे में दोनों ने एक दूसरे से बात की और सहमति से अलग हुए. यहां तक कि हमने अपने बेटे अर्थ से भी सलाह ली. हमने ये तय किया था कि हम गरिमा के साथ तलाक लेगें और फिर अलग हो गए.'

 

 

उम्र मायने नहीं रखती
इसके साथ ही रुपाली बरुआ संग शादी को लेकर आशीष विद्यार्थी ने कहा- 'मैंने कायनात से एक साथी की मांग की थी और मैं किसे से मिला. उससे बात करने के बाद मुझे एहसास हुआ कि उनके साथ पूरी लाइफ बिताना चाहता हूं और वो रुपाली बरुआ है.'

 

 

57 का हूं, 60 का नहीं
इसके साथ ही एक्टर ने कहा- 'बातचीत में हम दोनों को एक दूसरे में कुछ दिलचस्प लगा. फिर हमने सोचा कि हम बतौर पति-पत्नी साथ चल सकते हैं. इसलिए शादी कर ली.वो 50 की है और मैं 57 का. 60 साल का नहीं. लेकिन उम्र मायने नहीं रखती दोस्त. हम में से हर कोई खुश रह सकता है फिर चाहे उम्र कोई भी क्यों ना हो. इस बात का सम्मान करें कि लोग जीवन कैसे जी रहे हैं.'

 

 

 

Trending news