Marvel फिल्म में हो सकती है इस बॉलीवुड एक्ट्रेस की एंट्री, डायरेक्टर रूसो ने किया कंफर्म
trendingNow1511915

Marvel फिल्म में हो सकती है इस बॉलीवुड एक्ट्रेस की एंट्री, डायरेक्टर रूसो ने किया कंफर्म

रूसो ने अदाकारा प्रियंका चोपड़ा के साथ काम करने की इच्छा जाहिर की है. 

Marvel फिल्म में हो सकती है इस बॉलीवुड एक्ट्रेस की एंट्री, डायरेक्टर रूसो ने किया कंफर्म

नई दिल्ली : ‘एवेंजर्स एंडगेम’ के सह-निर्देशक जो रूसो ने सोमवार को अदाकारा प्रियंका चोपड़ा के साथ काम करने की इच्छा जाहिर करते हुए उनके साथ इस संबंध में बातचीत चलने की जानकारी दी. रूसो ने एक साक्षात्कार में कहा, 'प्रियंका अब वैश्विक स्तर पर पहचानी जाती हैं.  वह लाजवाब हैं... मैं उनके साथ काम करना चाहूंगा... मेरी उनसे बातचीत जारी है. मैं अभी यह नहीं बताऊंगा कि किस बारे में बात की जा रही है.' 

फिल्मकार ने यहां एक्शन फिल्म ‘दबंग’ की तारीफ भी की, उन्होंने कहा, 'मैं एक एक्शन निर्देशक हूं, इसलिए मैंने कई वर्ष पहले ‘दबंग‘ देखी थी. ‘दबंग2’ अभी देखनी है.'

fallback

Trailer : धरती को बचाने फिर वापस आ रहे हैं 'एवेंजर्स', ऐसे खत्म होगा ये आखिरी मुकाबला

रूसो अपनी बहुप्रतीक्षित हॉलीवुड फिल्म ‘एवेंजर्स एंडगेम’ के प्रचार के लिए भारत पहुंचे हैं. फिल्म ‘एवेंजर्स एंडगेम’ 26 अप्रैल को बड़े पर्दे पर दस्तक देगी. रूसो ने प्रचार के दौरान कहा कि भारत मार्वल स्टूडियो के लिए सबसे तेजी से बढ़ता बाजार है. उन्होंने कहा कि यह इतना महत्वपूर्ण है कि यह दुनिया में फिल्म के प्रचार दौरे के तहत पहला पड़ाव है. 

बॉलीवुड की और खबरें पढ़ें

 

Trending news