इस एक्ट्रेस से आयुष्मान खुराना ने डिस्कस की थी 'आर्टिकल 15' की स्क्रिप्ट, जानिए पूरी खबर...
फिल्म की शूटिंग लखनऊ में एक मार्च से शुरू हो चुकी है...
Trending Photos
)
नई दिल्ली: जब भी हमें कोई बड़ा फैसला करना होता है तो हमें हमेशा किसी समझदार इंसान की सलाह-मशवरे की जरूरत महसूस होती है. कुछ ऐसा ही हुआ हमारे बॉलीवुड के आगामी कॉप आयुष्मान खुराना के साथ. जी हां! हमारे 'बधाई हो' फेम आयुष्मान ने आगामी फिल्म 'आर्टिकल 15' की स्क्रिप्ट को एक बॉलीवुड एक्ट्रेस के साथ डिस्कस किया था. वह भी कहीं किसी शांत जगह पर नहीं बल्कि एयरपोर्ट पर.
अभिनेता आयुष्मान खुराना का कहना है कि उन्होंने अभिनेत्री तापसी पन्नू के साथ दिल्ली हवाईअड्डे पर आगामी फिल्म 'आर्टिकल 15' की पटकथा पर चर्चा की थी. फिल्म का निर्देशन अनुभव सिन्हा कर रहे हैं. आयुष्मान ने बुधवार को फिल्म में अपना लुक ट्वीट किया था. यहां आयुष्मान और तापसी के बीच की कड़ी सिन्हा ही थे, जिन्होंने तापसी अभिनीत 'मुल्क' का निर्देशन किया था.
तापसी ने आयुष्मान की तस्वीर पर टिप्पणी करते हुए कहा, "आप दोनों पर मुझे गर्व है." जिसपर आयुष्मान ने जवाब दिया, "मुझे याद है जब मैंने दिल्ली हवाईअड्डे पर आपके साथ इसकी पटकथा को लेकर चर्चा की थी." भारतीय संविधान का अनुच्छेद 15 धर्म, जाति, रंग, लिंग और जन्मस्थान के आधार पर भेदभाव पर रोक लगाता है.
फिल्म में आयुष्मान मुख्य किरदार निभाएंगे, जबकि उनके साथ ईशा तलवार, मनोज पाहवा, सयानी गुप्ता, कुमुद मिश्रा, एम. नसीर, आशीष वर्मा, सुशील पांडे, सुब्रज्योति भारत, रोंजिनी चक्रवर्ती और जीशान अयूब भी फिल्म में नजर आएंगे. फिल्म की शूटिंग लखनऊ में एक मार्च से शुरू हो चुकी है. (इनपुट आईएएनएस)