Kiara Sidharth Sangeet: सिद्धार्थ मल्होत्रा के मम्मी-पापा इस खास अंदाज में करेंगे अपनी 'बहू' कियारा का स्वागत, सामने आए एक्सक्लूसिव डिटेल्स!
topStories1hindi1556300

Kiara Sidharth Sangeet: सिद्धार्थ मल्होत्रा के मम्मी-पापा इस खास अंदाज में करेंगे अपनी 'बहू' कियारा का स्वागत, सामने आए एक्सक्लूसिव डिटेल्स!

Suryagarh Palace Jaisalmer में दो दिन बाद, सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी (Sidharth Malhotra Kiara Advani) शादी के बंधन में बंध जाएंगे. अब, एक्सक्लूसिव जानकारी सामने आई है कि सिद्धार्थ के पेरेंट्स अपनी 'बहू' कियारा का स्वागत किस तरह करने वाले हैं...

Kiara Sidharth Sangeet: सिद्धार्थ मल्होत्रा के मम्मी-पापा इस खास अंदाज में करेंगे अपनी 'बहू' कियारा का स्वागत, सामने आए एक्सक्लूसिव डिटेल्स!

Sidharth Malhotra and Kiara Advani Wedding: सिद्धार्थ और कियारा ने भले ही कन्फर्म न किया हो, लेकिन 'शेरशाह' का यह कपल 6 फरवरी, 2023 को सूर्यगढ़ पैलेस, जयसलमेर (Suryagarh palace Jaisalmer) में सात फेरे लेने वाला है. सिद्धार्थ और कियारा की शादी को लेकर कई नए अपडेट्स और इन्फॉर्मेशन सामने आई है जिससे फैंस की एक्साइटमेंट काफी ज्यादा बढ़ गई है. कुछ देर पहले यह एक्सक्लूसिव जानकारी पता चली है कि सिद्धार्थ के मम्मी-पापा अपनी 'बहू' कियारा आडवाणी का एक बेहद खास अंदाज में अपने परिवार में स्वागत करने वाले हैं क्योंकि वो बहुत खुश हैं कि कियारा उनके बेटे की पत्नी बन रही हैं. आइए जानते हैं कि सिद्धार्थ के परिवार ने कियारा के लिए क्या प्लान किया है... 


लाइव टीवी

Trending news