VIDEO: बाहुबली की मां शिवगामी इस फिल्म के लिए बनी पोर्नस्टार, ट्रेलर हुआ वायरल
Advertisement
trendingNow1505790

VIDEO: बाहुबली की मां शिवगामी इस फिल्म के लिए बनी पोर्नस्टार, ट्रेलर हुआ वायरल

एक सीन के लिए 37 बार रीटेक लेने पड़े थे राम्या को...

VIDEO: बाहुबली की मां शिवगामी इस फिल्म के लिए बनी पोर्नस्टार, ट्रेलर हुआ वायरल

नई दिल्ली: रिलीज के लंबे समय बाद भी 'बाहुबली' और 'बाहुबली 2' के फैंस के बीच फिल्म की दीवानगी बरकरार है. फिल्म में जहां लीड एक्टर प्रभास, विलेन राना दुग्गाबती, एक्ट्रेस अनुष्का शेट्टी के किरदार लोगों के दिलों में बसे हैं वहीं बाहुबली की मां शिवगामी देवी का एक-एक डायलॉग भी लोगों को आज तक जुबानी याद है. वहीं अब शिवगामी देवी यानी राम्या कृष्णनन एक फिल्म में पोर्नस्टार का रोल निभाती नजर आने वाली हैं.

राम्या की इस आगामी फिल्म का ट्रेलर रिलीज के साथ ही वायरल हो चुका है. हमारी सहयोगी वेबसाइट बॉलीवुड लाइफ की खबर के अनुसार राम्या कृष्णनन ने इस ट्रेलर के रिलीज के पहले अपने एक इंटरव्यू में कहा- 'हम एक्टर कुछ रोल पॉपुलर होने के लिए तो कुछ रोल पैसे कमाने के लिए निभाते हैं. लेकिन पॉपुलेरिटी और पैसों के अलावा कभी-कभी पैशन के लिए भी हम कुछ चैलेंजिंग रोल करते हैं. मेरी अगली फिल्म 'सुपर डीलक्स' में मेरा जो किरदार है वह एक ऐसा ही किरदार है जो मैंने पैशन के लिए किया है.' देखिए फिल्म का ट्रेलर...

राम्या ने बताया कि यह रोल प्ले करना उनके लिए वाकई आसान नहीं था, क्योंकि 'इस फिल्म में मेरे रोल पोर्न स्टार का है. फिल्म के एक खास सीन के लिए मैंने 37 बार रिटेक लिए थे.' हालांकि राम्या ने बताया कि फिल्म में कई अलग-अलग कहानियां देखी जा सकता हैं.   

fallback

गौरतलब है कि इस फिल्म के डायरेक्टर कुमार राजा निर्देशित कर रहे हैं. फिल्म में राम्या कृष्णनन के अलावा समांथा रुथ प्रभु, विजय सेथुपति, फहाद फासिल और मिस्किन जैसे कलाकार अहम किरदार में दिखाई देंगे. ये फिल्म 29 मार्च को रिलीज होने वाली हैं. 

बॉलीवुड की और खबरें पढ़ें

Trending news