B'day: आमिर, सलमान और शाहिद की बड़ी फिल्में भी नहीं दिला पाईं इस एक्ट्रेस को बॉलीवुड में पहचान
Advertisement
trendingNow1717014

B'day: आमिर, सलमान और शाहिद की बड़ी फिल्में भी नहीं दिला पाईं इस एक्ट्रेस को बॉलीवुड में पहचान

टीवी से लेकर बॉलीवुड फिल्मों में काम कर चुकीं कश्मीरा ईरानी का आज जन्मदिन है. कश्मीरा, सलमान खान और आमिर खान की बड़ी फिल्मों में काम कर चुकी हैं.

 कश्मीरा ईरानी (Instagram Photo)

नई दिल्ली: बॉलीवुड में कई ऐसे एक्टर, एक्ट्रेस हैं जिन्हें कम समय में इंडस्ट्री में पहचान हासिल हो गई, लेकिन कुछ ऐसे भी सितारे हैं जो सालों से खुद के चमने की राह देख रहे हैं. बॉलीवुड की ऐसी ही एक एक्ट्रेस हैं कश्मीरा ईरानी (Kashmira Irani). कश्मीरा ईरानी ने टीवी से लेकर बड़ी बॉलीवुड फिल्मों में भी काम किया है लेकिन जिस मंजिल की उन्हें तलाश है वो अभी उनसे दूर है. कश्मीरा ईरानी आमिर खान, सलमान खान और शाहिद कपूर की बड़ी फिल्मों में भी नजर आ चुकी हैं लेकिन बेहद छोटे से रोल में. खैर आज कश्मीरा ईरानी का जन्मदिन है वो 31 साल की हो गई हैं. 25 जुलाई 1989 को पुणे में उनका जन्म हुआ था.

  1. 31 साल की हुईं कश्मीरा ईरानी
  2. टीवी से लेकर बॉलीवुड फिल्मों में कश्मीरा ईरानी ने किया काम
  3. सलमान खान की फिल्म 'भारत' में आईं नजर

टीवी से की अभिनय की शुरुआत:
कश्मीरा ईरानी ने साल 2007 में टीवी से अपने करियर की शुरुआत की थी. 'अंबर धरा' टीवी शो में वो लीड रोल में नजर आई थीं. डेढ़ साल तक चले इस टीवी शो से कश्मीरा ईरानी को वो पहचान हासिल नहीं हो पाई जिसकी उन्हें दरकार थी. कश्मीरा थियेटर आर्टिस्ट भी रही हैं. उन्हें कई स्टेज शोज भी दिए हैं. 

 
 
 
 

 
 
 
 
 
 
 
 
 

Masquerader !!

A post shared by Kashmira Irani (@kashmira_irani) on

बॉलीवुड के खान्स की बड़ी फिल्मों से भी नहीं हासिल पाईं पहचान:

कश्मीरा ईरानी बॉलीवुड की कई बड़ी फिल्मों में नजर आ चुकी हैं लेकिन वो इस इंडस्ट्री का बड़ा नाम अभी तक नहीं बन पाईं. फिल्म 'पीके', 'टाइगर जिंदा है', 'रंगून' और 'भारत' जैसी फिल्मों में कश्मीरा ईरानी नजर आ चुकी हैं. हालांकि इन फिल्मों में उनका बेहद छोटा का किरदार देखने को मिला था जो कब आया और चला गया पता भी नहीं चला. आमिर खान की फिल्म 'पीके' में कश्मीरा ईरानी एक डांस नंबर में नजर आई थीं. फिल्म सुपर-डूपर हिट रही. फिल्म में सुशांत सिंह राजपूत के छोटे से रोल ने दर्शकों का दिल जीत लिया लेकिन कश्मीरा को पहचान नहीं मिल पाई. सलमान खान की फिल्म 'टाइगर जिंदा है' में कश्मीरा ने सना का रोल प्ले किया था, वहीं 'भारत' में वो महक के किरदार में नजर आई थीं. 

 
 
 
 

 
 
 
 
 
 
 
 
 

Standing tall !! #pose

A post shared by Kashmira Irani (@kashmira_irani) on

कश्मीरा अच्छी एक्ट्रेस के साथ बेहतरीन डांसर भी हैं. कश्मीरा ने न्यूयॉर्क से अभिनय और डांस की शिक्षा हालिस की है. खैर अब इस एक्ट्रेस को इंतजार है बॉलीवुड में बड़े ब्रेक का.

ये भी देखें-

एंटरटेनमेंट की और खबरें पढ़ें

Trending news