भोजपुरी अभिनेत्री व बिग बॉस की कंटेस्टेंट रही मोनालीसा के फैन्स की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. मोनालीसा इस बार अपने एक किरदार को ले कर चर्चा में बनी हई हैं. स्टार प्लस पर जल्द शुरू होने जा रहे है शो 'नजर' में मोनालिसा एक डायन के रोल में दिखेंगी.
Trending Photos
नई दिल्ली : भोजपुरी अभिनेत्री व बिग बॉस की कंटेस्टेंट रही मोनालीसा के फैन्स की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. मोनालीसा कभी अपने हॉट फोटोशूट को लेकर, तो कभी अपने वेकेशन्स को ले कर चर्चा में बनी रहती हैं. लेकिन इस बार उनका एक किरदार चर्चा में बना हुआ है. वो जल्द ही डायन बन कर लोगों को डराने वाली हैं. स्टार प्लस पर जल्द शुरू होने जा रहे है शो 'नजर' में मोनालिसा एक डायन के रोल में दिखेंगी.हाल ही में इस शो का एक प्रोमो सामने आया है. प्रोमो में मोनालिसा डायन बनी हुई नजर आ रही है. इसमें मोनालिसा का लुक काफी इंप्रेसिव लग रहा है. शो में एक फ्लैशबैक दिखाया जाएंगा जिसमें इस बात का खुलासा होता हैं की, कैसे एक आम लड़की डायन बन जाती है.
'डायन' के लिए तैयार किया साड़ियों का कलेक्शन
मोनालीसा ने शो 'नजर' में अपने डायन के रोल में विभिन्न तरह की साड़ियों में दिखाई देंगी. इस रोल के लिए उन्होने देश भर से साड़ियां इकट्ठा कर साड़ियों का एक कलेक्शन तैयार किया है. इस सीलियल के लिए साइन करने के बाद उन्होंने इस रोल के लिए लगभग 300 साडियों का कलेक्शन तैयार किया है. इस सभी साड़ियों को वो इस सीरियल के दौरान पहनने की प्लानिंग कर रही हैं.
कलेक्शन में हैं कई तरह की साड़ियां
मोनालीसा कहती हैं कि इस सीरियल में मेरा रोल स्टाइलिश है. में सिर्फ कैरेक्टर को अधिक स्टाइलिश और आकर्षक बनाने का प्रयास कर रही हूं. उन्होंने कहा कि मैंने काले जादू व अदृय शक्तियों को ले कर कई कहानियां सुनी हैं. इसी आधार पर मैं अपने किरदार को और खूबसूरत व आकर्षक बनाने का प्रयास कर रही हूं. इसी लिए मैने अपनी साड़ियों का कलेक्शन तैयार करने के बारे में सोचा. इस कलेक्शन को मैने खुद तैयार किया है. इस कलेक्शन में कई तरह की साड़ियां जैसे सिफॉन, बनारसी, कोटा सिल्क, मेखला सहित कई अन्य साड़ियां हैं.