Bigg Boss OTT 3: घरवालों के सामने पति अरमान से मिले धोखे को किया याद, फिर फूट-फूट कर रोई पायल मलिक
Advertisement
trendingNow12310283

Bigg Boss OTT 3: घरवालों के सामने पति अरमान से मिले धोखे को किया याद, फिर फूट-फूट कर रोई पायल मलिक

Bigg Boss OTT 3: बिग बॉस ओटीटी 3 के निर्माताओं द्वारा जारी किए गए प्रोमो में से एक में पायल ने अरमान मलिक की कृतिका के साथ दूसरी शादी के बारे में बात की. अरमान और कृतिका की शादी के बारे में बात करते हुए पायल रोने लगीं.

क्यों रोने लगीं पायल मलिक?

Bigg Boss OTT 3: 'बिग बॉस ओटीटी 3' शो मनोरंजन और ड्रामा से भरपूर है. बॉलीवुड अभिनेता अनिल कपूर द्वारा होस्ट किए जा रहे इस शो में अलग-अलग बैकग्राउंड से लोग आए हैं. इस शो में फेमस यूट्यूबर अरमान मलिक अपनी दोनों पत्नियों के साथ आए हैं. दो शादी की कंट्रोवर्सी के लिए फेमस अरमान मलिक की जिंदगी के बारे में जानने में हर किसी की दिलचस्पी है. अरमान मलिक और उनकी दोनों पत्नियों की सोशल मीडिया पर काफी आलोचना हो रही है. इस बीच शो के अंदर अरमान मलिक की दूसरी शादी के बारे में बात करते हुए पहली पत्नी पायल की आंखों से आंसू छलक पड़े.

हाल ही में 'बिग बॉस ओटीटी 3' (Bigg Boss OTT 3) के निर्माताओं ने एक प्रोमो जारी किया है, जिसमें अरमान (Arman Malik) की कृतिका (Kritika Malik) से शादी के बारे में बात करते हुए पायल (Payal Malik) रोने लगती हैं. प्रोमो में आप देख सकते हैं कि पायल मलिक अपने पति और कृतिका की शादी के बारे में अपना पक्ष बताती नजर आ रही हैं.

BIGG Boss OTT 3: दो पत्नियों की कंट्रोवर्सी के बीच अरमान मलिक के सपोर्ट में उतरीं उर्फी जावेद, बोलीं- 'आप कौन होते हैं?'

'मैंने कहा तुमने शादी कर ली'
पायल कहती हैं, ''एक दिन में बाहर थी और ये लोग कहीं साथ में तो इन्होंने बात की होगी आपस में कि शादी करते हैं. उसने (कृतिका) भी कहा की करते हैं.'' पायल ने आगे कहा, ''तो ये लोग शादी करके आ गए, मैं बाहर थी, तो मेरे पास फोन आया. कह रहे हैं कि पायल एक खुशखबरी देनी है. मैं इनकी (अरमान) हर एक चीज समझ जाती हूं. मैंने कहा तुमने शादी कर ली. मैंने यही बोला.''

'आपकी बेस्ट फ्रेंड होकर आपके पति से शादी किया'
जब पायल बेडरूम एरिया में घरवालों को पूरी कहानी सुना रही थी, तभी मुनीषा खटवानी ने बीच में आकर पूछा कि जब उनकी सबसे अच्छी दोस्त ने अरमान मलिक से शादी की तो क्या उसे धोखा महसूस हुआ. टैरोट कार्ड रीडर ने कहा, ''तुमको नहीं लगा इन्होंने बहुत बड़ा धोखा दिया है. मतलब आपकी बेस्ट फ्रेंड होकर आपके पति से शादी किया.''

क्या धर्म के आधार पर होता है बॉलीवुड में भेदभाव, नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने बता दिया सारा सच

मनीष खटवानी की बात सुनकर रोने लगीं पायल मलिक
हालांकि पायल ने उनकी बात सुनी, लेकिन वह जवाब नहीं दे पाई और तुरंत रोने लगीं. पायल को इमोशनल देख अरमान मलिक उनके पास गए और उन्हें संभालने की कोशिश की. इस बीच अरमान मलिक ने कमेंट किया कि इस बात को सात साल हो गए हैं और अब उनका मानना ​​है कि पायल और कृतिका ने एक-दूसरे से शादी कर ली है और इसमें उनकी कोई भूमिका नहीं है.

फोन पर एक-दूसरे को गालियां देते थे पायल और कृतिका
तभी सना मकबूल, रणवीर शौरी और कृतिका मलिक भी पायल को चुप कराते हुए नजर आए. रणवीर शौरी ने कहा कि पायल का दिल इतना बड़ा है कि उसने अपने पति की दूसरी शादी को स्वीकार कर लिया. बता दें कि पिछले एपिसोड में से एक में पायल और कृतिका ने अपने शुरुआती रिश्ते के बारे में खुलकर बात की थी. उन्होंने कहा था कि वे कट्टर दुश्मन थे और एक-दूसरे को बर्दाश्त नहीं कर सकते थे. उन्होंने यह भी खुलासा किया कि वे फोन पर एक-दूसरे को गालियां देते थे. पायल ने कहा, ''ये नहीं है कि आज से हमारा प्यार है. हमारा प्यार हमने बनाया है.''

'अब हम लोगों के बीच एक मजबूत बॉन्ड'
इसके अलावा कृतिका मलिक ने बताया कि कैसे लोगों ने उनके और पायल के बारे में अलग-अलग बातें कहकर उनके दिमाग में जहर भर दिया था. उन्होंने करीब डेढ़ साल तक ऐसी स्थितियों का सामना करने का जिक्र किया. आखिर में कृतिका ने कहा कि अब हम लोगों के बीच एक मजबूत बॉन्ड है.

Trending news