Birtday Special : माधुरी दीक्षित के इन गानों को सुन आज भी थिरकने लगते हैं पांव
Advertisement
trendingNow1327131

Birtday Special : माधुरी दीक्षित के इन गानों को सुन आज भी थिरकने लगते हैं पांव

बॉलीवुड में धक धक गर्ल के नाम से मशहूर माधुरी दीक्षित 50 साल की हो गई हैं. सोमवार को माधुरी अपना 50वां बर्थडे मना रही हैं. 15 मई, 1967 को उनका जन्म मुंबई में हुआ था. माधुरी दीक्षित हिंदी सिनेमा की एक अलग पहचान हैं. आज भी हर कोई उनकी एक्टिंग, डांस और खूबसूरती का दीवाना है. 

लाजवाब नृत्य और स्वाभाविक अभिनय से माधुरी पूरे देश की धड़कन बन गईं

नई दिल्ली : बॉलीवुड में धक धक गर्ल के नाम से मशहूर माधुरी दीक्षित 50 साल की हो गई हैं. सोमवार को माधुरी अपना 50वां बर्थडे मना रही हैं. 15 मई, 1967 को उनका जन्म मुंबई में हुआ था. माधुरी दीक्षित हिंदी सिनेमा की एक अलग पहचान हैं. आज भी हर कोई उनकी एक्टिंग, डांस और खूबसूरती का दीवाना है. 

माधुरी को हिंदी सिनेमा में उनके बेहतरीन अदाकारी के लिए चार बार फिल्मफेयर सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री एक बार फिल्मफेयर सर्वश्रेष्ठ सहायक अभिनेत्री और एक स्पेशल अवार्ड से नवाजा जा चुका है. इन सभी पुरुस्कारों के अलावा उन्हे भारत सरकार् के चतुर्थ सर्वोच्च नागारिक सम्मान " पद्मश्री " से सम्मनित किया गया.

राजश्री प्रोडक्शन की फिल्म अबोध (1984) में फिल्म इंडस्ट्री में कदम रखने वाली माधुरी ने बेजोड़ एक्टिंग के साथ अपनी डांसिंग से भी लाखों दिलों को जीता है. बता दें कि महज 3 साल की उम्र से उन्होंने कथक की ट्रेनिंग लेनी शुरू कर दी थी. वे प्रोफेशनल कथक डांसर हैं. 

माधुरी के कुछ गाने ऐसे हैं, जिन्हें सुनकर आज भी पांव खुद-ब-खुद थिरकने लगते हैं- 

एक दो तीन

तेजाब (1988) का यह गाना माधुरी के पॉपुलर गानों में से एक है. उदित नारायण और अल्का याग्निक ने इसे गाया. गाने में माधुरी का डांस और एक्सप्रेशन बेजोड़ है.

हमको आज कल है इंतजार

सैलाब (1990) फिल्म का यह गाना माधुरी के पॉपुलर नंबर्स में से एक हैं. गाने में माधुरी महाराष्ट्रियन अंदाज में थिरकती नजर आईं. अनुपमा देशपांडे की आवाज में गया गया यह गाना सरोज खान ने कोरियोग्राफ किया है. इस गाने के लिए सरोज खान को बेस्ट कोरियोग्राफी का फिल्मफेयर अवॉर्ड मिला था.

चने के खेत में

शाहरुख खान स्टारर अंजाम (1994) में उन्होंने एक ऐसे आशिक (विजय) का किरदार निभाया है जो माधुरी (शिवानी) को पाने के लिए किसी भी हद तक जाने के लिए तैयार रहता है. इस गाने में शाहरुख के साथ-साथ दर्शक भी माधुरी की अदाओं के दीवाने हो गए थे. बता दें, गाने को पूर्णिमा ने गाया है.

मेरा पिया घर आया

याराना (1995) का गाना मेरा पिया घर आया.. अगर आज आपके कानों को सुनाई दे. तो आप इसपर थिरकने को मजबूर हो सकते हैं! गाने में माधुरी का डांस और एक्सप्रेशन्स कमाल के हैं. गाना को आवाज कविता कृष्णमुर्ति ने दी है. बता दें, फिल्म में माधुरी की जोड़ी ऋषि कपूर के साथ जमी थी.

 

धक धक करने लगा

बेटा (1992) अनिल कपूर और माधुरी दीक्षित की सबसे खास फिल्मों में से एक है. इसका गाना धक धक करने लगा.. आज भी दर्शकों पर जुबां पर छाया है. इस गाने से ही माधुरी को धक धक गर्ल का नाम मिला था. उदित नारायण और अनुराधा पौडवाल ने इसे गाया है.

चोली के पीछे क्या है?

खलनायक (1993) फिल्म के इस गाना की गिनती बॉलीवुड के सबसे सेन्सुअल गानों में होती है. सुभाष घई के डायरेक्शन में बनी इस फिल्म में माधुरी की जोड़ी संजय दत्त के साथ जमी. फिल्म के गाने चोली के पीछे में माधुरी जमकर थिरकती दिखाई दीं. अल्का याग्निक और इला अरुण की आवाज में गया यह गाना सरोज खान ने कोरियोग्राफ किया था.

माधुरी का बचपन 

पिता शंकर दीक्षित और माता स्नेह लता दीक्षित की लाडली माधुरी को बचपन से डॉक्टर बनने की चाह थी, लेकिन वह अभिनेत्री बन गयी. माधुरी दीक्षित ने भारतीय हिन्दी फ़िल्मो मे एक ऐसा मुकाम तय किया है जिसे आज के अभिनेत्रियाँ अपने लिए आदर्श मानती है.

शादी और परिवार 

माधुरी दीक्षित की शादी डा.श्रीराम नेने के साथ हुई है.  उनके दो बच्चे भी हैं- रियान और एरिन नेने. 

फ़िल्मी करियर 

माधुरी दीक्षित ने अपने फ़िल्मी करियर की शुरुआत साल 1984 में राजश्री प्रोडक्शन की फिल्म अबोध से की थी.  लेकिन यह फिल्म कुछ खास नहीं चली.  माधुरी  को अपने शुरुआती करियर में कई असफलताओं का मुंह देखना पड़ा. लेकिन उन्हें हिंदी सिनेमा में पहचना मिली फिल्म तेजाब से.  इस फिल्म में उन्हें उनकी बेहतरीन अदाकारी के लिए फिल्मफेयर पुरुस्कार का पहला नामकंन भी मिला था.  इस फिल्म का गाना एक दो तीन आज भी माधुरी दीक्षित का आइकॉनिक सांग माना जाता हैं.  इस सफल फिल्म के बाद फिर उन्होंने कभी पीछे मुद कर देखा और हिंदी सिनेमा में बैक-टू बैक हिट फ़िल्में दी.  फिल्म अभिनेता अनिल कपूर के साथ उन्होंने तकरीबन बीस फिल्मों में काम किया जिनमे से अधिकतर उनकी फ़िल्में सुपरहिट साबित हुई.    

1990-2002 

साल 1990 में उन्होंने आमिर खान स्टारर फिल्म दिल की हैं. हर फिल्म की तरह उनकी यह फिल्म भी सुपर हिट साबित हुई. इस फिल्म में उन्होंने एक आमिर लड़की की भूमिका निभाई थी, जिसे एक गरीब लड़के से प्यार हो जाता है. 

उनके करियर को सबसे बड़ी सफलता तब मिली जब उन्होंने राजश्री प्रोडक्शन की फिल्म 'हम आपके हैं कौन' की. इस फिल्म में उन्होंने निशा की भूमिका अदा की थी. यह हिंदी सिनेमा की पहली फिल्म थी जिसने वर्ल्डवाइड सब जयादा कमाई की थी. इस फिल्म का यह रिकॉर्ड गिनीजबुक में भी दर्ज है. इस फिल्म में उनके किरदार के लिए आलोचकों से बहुत अच्छी और सकारात्मक प्रतिक्रिया मिली.  इस फिल्म में माधुरी के अलावा सलमान खान, मोहनीश बहल, रेणुका शाहने,अनुपम खेर, आलोक नाथ भी नजर आए थे. इस फिल्म की कमाई का रिकॉर्ड सात सालों तक कोई भी फिल्म नहीं तोड़ पाई, बाद में साल 2002 में सनी देओल स्टारर फिल्म गदर-एक प्रेमकथा ने इस फिल्म के रिकॉर्ड को पीछे छोड़ दिया.

टीवी करियर 

इन्होने अपने टीवी करियर की शुरुआत साल 1985 में राजश्री प्रोडक्शन के शो पेइंग गेस्ट से की थी.  वह इस शो में मेहमान की भूमिका में नजर आयीं थी.  इसके बाद साल 2001 में  वह सोनी के शो कौन बनेगा करोड़पति में नजर आईं. 

दीक्षित बतौर जज डांस बेस्ड रियलिटी शो नच बलिए में भी नजर आ चुकी हैं. साथ ही वह डांस बेस्ड रियलिटी शो झलक दिखला जा सीजन 4, 5, 6,7 में बतौर जज नजर आ चुकी हैं.

फिल्में 

तेज़ाब, अबोध, त्रिदेव, राम-लखन, प्रेम ग्रन्थ, हम आपके हैं कौन, हम तुम्हारे हैं सनम, ये रस्ते हैं प्यार के, दिल तो पागल है, देवदास, अंजाम, कानून अपना अपना, बेटा, दिल, राजा, लज्जा, खलनायक, किशन-कन्हैया, घरवाली-बाहरवाली, कोयला, मृत्युदंड, दीवाना मुझसा नहीं, सैलाब, वर्दी, देवदास, आज नचले, गुलाब गैंग, डेढ़ इश्किया 

Trending news