'पाताल लोक' के कारण मुश्किल में Anushka Sharma, लोग कर रहे जमकर विरोध
Advertisement

'पाताल लोक' के कारण मुश्किल में Anushka Sharma, लोग कर रहे जमकर विरोध

अनुष्का शर्मा के प्रोडक्शन तले बनी फिल्म 'पाताललोक' को लेकर विवाद भी थमने का नाम नहीं ले रहा है.

पाताल लोक ( File Photo)

नई दिल्ली: अनुष्का शर्मा के प्रोडक्शन तले बनी वेबसीरीज 'पाताल लोक' दर्शकों को खूब पसंद आ रही है. अमेजन प्राइम पर इस बेव सीरीज को काफी देखा जा रहा है. वहीं 'पाताललोक' को लेकर विवाद भी थमने का नाम नहीं ले रहा है. भाजपा नेता नंदकिशोर गुर्जर ने जहां इस बेवसीरज के खिलाफ शिकायत दर्ज की तो अब उन्होंने भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली से मांग की है कि वो पत्नी और 'पाताललोक' की प्रोड्यूसर अनुष्का शर्मा को तलाक देकर देश के सामने मिसाल पेश करें. 

  1. विवादों में अनुष्का शर्मा की पातालोक
  2. भाजपा नेता नंदकिशोर गुर्जर ने अनुष्का शर्मा को कहा राष्ट्रद्रोही
  3. नंदकिशोर गुर्जर ने विराट कोहली से अनुष्का शर्मा को तलाक देने की की मांग

भाजपा नेता नंदकिशोर गुर्जर ने 'पाताललोक' सीरीज में सनातन धर्म और भारतीय एजेंसियों के गलत चित्रण को गलत ठहराते हुए इसे राष्ट्रद्रोह बताया है और सीरीज की प्रोड्यूसर अनुष्का शर्मा के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है. विधायक ने अब मांग की है कि विराट कोहली अपनी पत्नी को तलाक दे दें और एक सच्चे देशभक्त खुद को साबित करें. एक मीडिया हाउस से बात करते हुए विधायक नंदकिशोर ने कहा, 'पाताललोक की प्रोड्यूसर अनुष्का शर्मा ने राष्ट्रद्रोह का काम किया है. विराट कोहली हिंदुस्तान के लिए खेलते हैं और वो देशभक्त हैं ऐसे में उन्हें अपनी पत्नी अनुष्का शर्मा को तलाक देकर लोगों के सामने मिसाल पेश करनी चाहिए.'

आपको बता दें नंदकिशोर गुर्जर ने 'पाताललोक' प्रोड्यूसर अनुष्का शर्मा के खिलाफ अपनी शिकायत में लिखा है,' पाताललोक वेब सीरीज में बालकृष्ण वाजपेयी नाम के अपराधी से संबंध वाले नेता के साथ एक सड़क उद्धघाटन में मेरी और बाकी भाजपा नेताओं की फोटो को दिखाया गया है. इस फोटो को इस्तेमाल करने के लिए सीरीज की प्रोड्यूसर ने मेरी अनुपति नहीं ली है. इतना ही नहीं सीरीज में गुर्जर जाति की छवि खराब करने की कोशिश भी की गई है जो कि सरासर गलत है.'

बता दें' पाताललोक' जहां दर्शकों को पसंद आ रही है तो वहीं भाजपा नेता ने उसके विरोध में मोर्चा खोल दिया है. अभी तक इस मुद्दे पर अनुष्का शर्मा ने अपनी चुप्पी नहीं तोड़ी है. इस विवाद के बाद सीरीज से भाजपा नेता की इस फोटो को हटा दिया गया है. 

ये भी देखें-

एंटरटेनमेंट की और खबरें पढ़ें

Trending news