शादी के लगभग डेढ़ साल बाद ही बॉबी ने अपने पति और उसके माता-पिता के खिलाफ सितंबर, 2017 में पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी. वहीं बॉबी के पति रमणिक का दावा है कि बॉबी यह सब सिर्फ पब्लिसिटी और पैसे के लिए कर रही है.
Trending Photos
नई दिल्ली: बॉबी डार्लिंग (पाखी शर्मा) ने पिछले साल अपने पति रामणिक शर्मा पर उनके साथ घरेलू हिंसा करने और दहेज मांगने का अरोप लगाया था. बॉबी ने ठान लिया था कि वह अपने पति को जेल की सलाखों के पीछे भेजकर ही दम लेंगी और ऐसा ही हुआ. अपने पति की हरकतों का दुनिया के सामने खुलासा करने के बाद आखिरकार अब बॉबी ने अपने पति को जेल भेज कर ही राहत की सांस ली है.
'स्पॉटबॉय' से बात करते हुए बॉबी ने इस बात की पुष्टि करते हुए कहा, 'दिल्ली पुलिस ने उसे 11 मई को गिरफ्तार किया था. इसके बाद उसने दिल्ली कोर्ट में अपनी अर्जी लगाई थी, लेकिन वह कोर्ट ने रिजेक्ट कर दी. शुक्र है कि मुझे इंसाफ मिल पाया है.' बता दें कि बैंकॉक में सेक्सचेंज सर्जरी करा कर बॉबी डार्लिंग, पाखी शर्मा बन गई थीं. इसके बार बिग बॉस की कंटेस्टंट रह चुकी बॉबी ने 2016 में भोपाल के रोड़ कॉन्ट्रेक्टर रमणिक शर्मा से शादी की थी. लेकिन शादी के लगभग डेढ़ साल बाद ही बॉबी ने अपने पति और उसके माता-पिता के खिलाफ सितंबर, 2017 में पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी.
बॉबी के अनुसार, 'रमणीक सोसाइटी के सिक्योरिटी गार्ड को पैसे देते थे, ताकि वह मेरे बारे में उन्हें जानकारी दे सके. वह मेरे आने-जाने और बात करने पर नजर रखता था. मैंने आपसी सहमति से तलाक का सुझाव उन्हें दिया था, लेकिन उससे पहले उन्हें मेरी प्रॉपर्टी वापस करनी होगी, क्योंकि मेरी वसीयत उसके पास ही है. मैं इसे बेचकर मुंबई शिफ्ट होना चाहती हूं.' बता दें, रमणीक, बॉबी डार्लिंग से 15 साल छोटे बताए जाते हैं.
वहीं दूसरी तरफ बॉबी के पति रमणिक का दावा है कि बॉबी यह सब सिर्फ पब्लिसिटी और पैसे के लिए कर रही है. इसके साथ ही रमणिक ने बॉबी पर अपने ड्रग्स की लत और बच्चे पैदा कर सकने की बात से जुड़े झूठ बोले थे. हालांकि बात की मीडिया रिपोर्ट्स में सामने आया था कि रमणिक, बॉबी पर नजर रखता था और वह लगातार उसपर मुंबई वाले घर को बेच भोपाल में एक बंगला खरीदने का दबाव बना रहा था. बता दें कि बॉबी डार्लिंग, 'हंसी तो फंसी' (2012), 'क्या कूल हैं हम' और 'पेज 3' जैसी फिल्मों में नजर आ चुकी हैं.