नसीरुद्दीन शाह के जिस बयान की पाकिस्तान तक है चर्चा, उससे ये बालीवुड एक्टर्स हैं अनजान!
Advertisement
trendingNow1487105

नसीरुद्दीन शाह के जिस बयान की पाकिस्तान तक है चर्चा, उससे ये बालीवुड एक्टर्स हैं अनजान!

पिछले महीने से ही नसीरुद्दीन शाह के बयान से देश भर में एक बहस छिड़ गई है, लेकिन वहीं बॉलीवुड की हस्तियां ही इस बयान से अनजान हैं...

नसीरुद्दीन शाह के जिस बयान की पाकिस्तान तक है चर्चा, उससे ये बालीवुड एक्टर्स हैं अनजान!

मुंबई: बॉलीवुड के कद्दावर एक्टर नसरुद्दीन शाह ने अभिव्यक्ति की आजादी और देश के माहौल पर अपनी राय रखी, जिस पर कुछ लोग तो उनके साथ खड़े नजर आए तो कुछ ने उनकी बात को गलत बताकर उनका विरोध किया. पिछले कई दिनों से लगातार इस बात की चर्चा सोशल मीडिया पर हो रही है. साथ ही नसीरुद्दीन शाह के इस बयान का सहारा लेकर पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान तक ने भारत पर जुबानी हमले कर डाले. हालांकि नसीरुद्दीन ने इमरान को सख्त शब्दों में अपना देश देखने की नसीहत दे दी थी. इतना कुछ होने के बाद भी अपने बॉलीवुड में ही कई ऐसे एक्टर्स हैं जो इस वाकये से अनजान हैं. 

हर कोई इस मुद्दे पर अपनी राय रख रहा है कोई उन्हें अपनी बात बेबाक तरीके से रखने के लिए अप्रिशिएट कर रहा है, वहीं कई लोग उन्हें देश में असुरक्षित महसूस करने के लिए देश छोड़कर जाने की बात भी कर रहे हैं. लेकिन आइए आपको बताते हैं कि बॉलीवुड के कुछ एक्टर्स है जिन्हें इस बारे में कुछ भी नहीं पता. कौन हैं वो एक्टर्स हम आपको बताते हैं...

fallback

अरशद वारसी
अरशद वारसी जो कि आजकल बहुत ज्यादा बिजी हैं. जहां उनकी कई वेब सीरीज आ रही हैं, कई फिल्में आ रही हैं और लगातार मीडिया से मुखातिब हो रहे हैं. जब जी मीडिया ने नसीर साहब के इस कमेंट पर उनसे उनकी राय जानी चाहिए, तो उन्होंने साफ मना कर दिया और कहा कि उन्हें इस बारे में कुछ भी नहीं पता. मजाकिया अंदाज में अपने स्टाइल में उन्होंने इस बारे में बात नहीं की.

fallback

सौरभ शुक्ला
सौरभ शुक्ला जोकि अपनी फिल्मों में बेहतरीन एक्टिंग के लिए जाने जाते हैं, अपनी फिल्मों कई फिल्मों में उन्होंने सोशल मैसेजेस दिए हैं. वह भी इस बारे में नहीं जानते. उन्होंने भी इस बारे में बात नहीं की.
ज़ी मीडिया ने जानना चाहा कि क्या वह नसरुद्दीन शाह जी द्वारा दिए गए इस कमेंट पर अपना मत देना चाहेंगे तो उन्होंने कहा उन्हें इस बारे में कुछ भी नहीं पता.

fallback

अली असगर उर्फ़ कपिल की दादी
द कपिल शर्मा शो की दादी अली असगर भी इस बारे में कुछ भी नहीं जानते. अली असगर से जब इस बारे में हमने चाहा जानना चाहा तो उन्होंने कहा नसीर जी ने क्या कहा उन्हें नहीं पता. उन्हें कुछ भी नहीं पता.

भूषण पटेल
अलोन, राज, जैसी भूतिया फिल्म निर्देशित करने वाले एक्टर भूषण पटेल भी नसीर साहब द्वारा दिए गए कमेंट के बारे में नहीं जानते थे.

fallback

नरगिस फाखरी
ज़ी न्यूज़ ने रॉकस्टार जैसी कई फिल्मों में काम कर चुकी नरगिस फाकरी से जब नसरुद्दीन शाह के इस कमेंट के बारे में जानना चाहा तो उन्होंने कहा कि मुझे इस बारे में कुछ भी नहीं पता. और वह कैमरा की फ्रेम से हट गई..

जो एक्टर्स बड़े पर्दे पर हर किरदार बखूबी निभा जाते हैं वही एक्टर्स अपनी ही फ्रेटरनिटी के एक्टर्स द्वारा दिए गए बयान पर अपना मत रखते हुए कतराते हैं. हालांकि कुछ एक्टर्स ऐसे भी थे, जिन्होंने इस दिशा में अपना मत रखा और खुलकर अपनी बात कही. जिसमें इमरान हाशमी, प्रकाश झा और आशुतोष राणा जैसे कई कलाकार शामिल हैं.

यहां क्लिक कर बॉलीवुड की और खबरें पढ़ें

Trending news