होली के रंगों में लगाएं बॉलीवुड का तड़का, जरूर सुने ये मस्तीभरे गाने
Advertisement
trendingNow1874371

होली के रंगों में लगाएं बॉलीवुड का तड़का, जरूर सुने ये मस्तीभरे गाने

गुझिया और गुलाल होली के लिए बेहद अहम माने जाते हैं. इस होली के त्योहार को और भी रंगीन बनाते हैं बॉलीवुड के होली गीत (Bollywood Holi Song). आइए नजर डालते हैं मस्तीभरे गानों पर

फोटो साभार: वीडियो ग्रैब

नई दिल्ली: होली को लेकर देशभर में जोरों-शोरों से तैयारियां हो रही हैं. घरों में गुझिया बन चुकी है. रंगों के भी इंतजाम हो गए हैं. बस कमी है म्यूजिक की. शहरों मे भले ही गाने-बजाने का माहौल डीजे की मस्ती के साथ जुड़ गया है, लेकिन गांवो मे तो अभी भी ढोल-मजीरे की थाप के साथ गीत गाए जाते हैं. होली कल यानी 29 मार्च को है, लेकिन गांवो में तो कुछ दिन पहले से ही गीत-संगीत का दौर चालू हो चुका है.

बॉलीवुड के होली गीत

अगर आप भी होली के रंग में थोड़ा मस्ती का गुलाल डालना चाहते हैं तो बॉलीवुड के गानों से बेहतर और कुछ नहीं. आज हम आपको उन गानों की लिस्ट बताने जा रहे हैं जो आपकी होली को भी रंगीन बना देंगे. 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

यह भी पढ़ें- 'बालिका वधू' की आनंदी ने गुपचुप रचाई शादी? वेडिंग PHOTO देख फैंस हैरान

एंटरटेनमेंट की लेटेस्ट और इंटरेस्टिंग खबरों के लिए यहां क्लिक कर Zee News के Entertainment Facebook Page को लाइक करें 

Trending news