ये 1 फिल्म लाई थी ऐसी सूनामी उड़ गया था बॉक्स ऑफिस, सितारों की दहाड़ से सन्न हो गए थे बाकी सितारे
Advertisement
trendingNow11982861

ये 1 फिल्म लाई थी ऐसी सूनामी उड़ गया था बॉक्स ऑफिस, सितारों की दहाड़ से सन्न हो गए थे बाकी सितारे

Low Budget Hit Film में आज हम 26 साल पहले रिलीज हुई फिल्म के बारे में बात करेंगे. इस फिल्म का बजट तो 10 करोड़ था और कलेक्शन में कई रिकॉर्ड ब्रेक कर दिए थे. जानिए ये मल्टीस्टारर फिल्म कौन सी थी और इसमें कौन-कौन से स्टार्स थे.

 

इस फिल्म ने तोड़ा रिकॉर्ड

Low Budget Hit Film: कई फिल्में ऐसी होती हैं जिनके रिलीज होते ही बॉक्स ऑफिस हिल गया था. ऐसी ही एक फिल्म 26 साल पहले रिलीज हुई थी. इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर ऐसा तूफान लाया था जिसकी आंधी में कई एक्टर्स की किस्मत चमक गई थी. इस मल्टीस्टारर फिल्म में सनी देओल (Sunny Deol) के अलावा सुनील शेट्टी और कई सितारे थे. जानिए ये फिल्म कौन सी है जिसने ताबड़तोड़ कलेक्शन से सिनेमाजगत में भूचाल ला दिया था.

1997 में रिलीज हुई थी फिल्म
साल 1997 में कई सारी फिल्में रिलीज हुई थी. जिसमें 'इश्क', 'परदेस', 'दिल तो पागल है' और 'गुप्त' शामिल है. लेकिन इसी साल देशभक्ति से लबरेज एक ऐसी फिल्म रिलीज हुई थी जिसे देखकर दर्शकों का सीना गर्व से चौड़ा हो गया था. इस फिल्म का नाम 'बॉर्डर' (Border) है. इस फिल्म को थियेटर में देखने के लिए लोगों की भीड़ इकट्टठा हो गई थी. सिनेमाघर हाउसफुल थे और लोग फिल्म को देखने के लिए बेताब थे.

 

 
 
 
 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by DEV siyag (@de_v_si_ya_g_)

 

मल्टीस्टारर थी ये फिल्म 
इस फिल्म में एक या दो नहीं बल्कि कई सितारे थे. इन सितारों में सनी देओल, सुनील शेट्टी, अक्षय खन्ना, जैकी श्रॉफ के अलावा पूजा भट्ट, शरबानी मुखर्जी, सुदेश बेरी, पुनीत इस्सर, कुलभूषण खरबंदा भी थे. ये फिल्म भारत-पाकिस्तान के युद्ध पर आधारित थी. जिसका निर्देशन जेपी दत्ता ने किया था.

 

 

 

10 करोड़ था बजट
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक बॉर्डर फिल्म का बजट करीबन 10 करोड़ था. जबकि इस फिल्म ने रिपोर्ट्स के मुताबिक करीबन 65,57 करोड़ का कलेक्शन किया था. फिल्म में ना केवल सितारों की एक्टिंग को काफी सराहा गया बल्कि फिल्म के गाने भी सुपरहिट हुए थे. यहां तक कि कई लोग इस फिल्म के गाने अब भी गुनगुनाते हैं. इस फिल्म को उस वक्त कई अवॉर्ड भी मिले थे. इसके साथ ही तीन राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार भी इस फिल्म ने जीते थे.

 

 

 

 

 

 

Trending news