रियल लाइफ लवकपल रणबीर कपूर और आलिया भट्ट फिल्म 'ब्रह्मास्त्र' में पहली बार सिल्वर स्क्रीन पर साथ नजर आने वाले हैं.
Trending Photos
नई दिल्ली: रियल लाइफ लवकपल रणबीर कपूर और आलिया भट्ट फिल्म 'ब्रह्मास्त्र' में पहली बार सिल्वर स्क्रीन पर साथ नजर आने वाले हैं. इन दोनों को साथ में देखने के लिए बॉलीवुड फैंस लंबे समय से बेकरार हैं. फिल्म का क्लाइमेक्स शूट अभी जारी है. इसी बीच यह प्रेमी जोड़ा काशी में बाबा विश्वनाथ के दरबार में नजर आया. इनकी यह तस्वीर अब सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है.
फिल्म 'ब्रह्मास्त्र' की शूटिंग के चलते बीते कुछ दिनों से रणबीर कपूर और आलिया भट्ट वाराणसी में ही हैं. यह स्टार्स की जोड़ी जब से शूटिंग के लिए वाराणसी में हैं तभी से लगातार इनकी तस्वीरें फैंस की वॉल पर वायरल होती दिख रही हैं. अब एक ताजा तस्वीर सामने आई है जिसमें रणबीर और आलिया भोले बाबा के रंग में रंगे नजर आ रहे हैं. देखिए यह तस्वीर...
इस तस्वीर की बात करें तो इसे इंस्टग्राम पर रणबीर कपूर के फैंस पेज पर अपलोड किया गया है. इस तस्वीर में रणबीर के माथे पर त्रिपुंड तिलक नजर आ रहा है साथ ही वह भोले बाबा की प्रिय रुद्राक्ष की माला भी गले में पहने दिख रहे हैं. उसके साथ काफी सादगी भरे अंदाज में आलिया भट्ट भी नजर आ रही है. सोशल मीडिया पर इन दोनों की यह फोटो काफी पसंद की जा रही है.
इसी बीच फिल्म के डायरेक्टर अयान मुखर्जी ने भी इस फिल्म की वाराणसी शूटिंग के दौरान का एक वीडियो अपनी वॉल पर शेयर किया है. इस वीडियो के कैप्शन से जाहिर हो रहा है कि फिल्म का क्लाइमेक्स शूट किया जा रहा है. देखिए यह वीडियो...
बता दें कि फिल्म 'ब्रह्मास्त्र' में रणबीर कपूर और आलिया भट्ट के साथ अमिताभ बच्चन, मौनी रॉय भी मुख्य भूमिकाओं में हैं. इस फिल्म का निर्देशन अयान मुखर्जी कर रहे हैं. यह फिल्म 3 भागों में रिलीज की जाएगी. फिल्म में रणबीर और आलिया सुपर पावर के साथ नए अंदाज में नजर आने वाले हैं.