Aankhein Movie: गोविंदा और चंकी पांडे स्टारर 'आंखें' महज 6 महीने में तैयार हो गई थी. इस फिल्म ने करीब 3 दशक पहले बॉक्स ऑफिस पर रिकॉर्ड तोड़ कमाई की थी.
Trending Photos
Govinda and Chunky Panday Film: बॉलीवुड एक्टर गोविंदा ने अपने करियर में कई हिट और सुपरहिट फिल्में दी हैं. गोविंदा (Govinda) की हिट फिल्मों की फेहरिस्त में 'आंखें' भी शुमार है. वही फिल्म जिसमें 'ओ लाल दुपट्टे वाली तेरा नाम तो बता...' गाना है. कॉमेडी और मस्ती से भरपूर इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर रिकॉर्ड तोड़ कमाई की थी. लेकिन क्या आप जानते हैं यह फिल्म बदला लेने के लिए बनाई गई थी. जी हां...ऐसा हम नहीं, बल्कि 'आंखें' के एक्टर चंकी पांडे (Chunky Panday) ने एक इंटरव्यू के दौरान बताया था.
बदला लेने के लिए बनी थी आंखें!
'आंखें' में गोविंदा (Govinda Movie) के साथ चंकी पांडे न भी अहम रोल निभाया था. एक्टर चंकी पांडे ने हाल ही में शेमारू को एक इंटरव्यू दिया था, जहां चंकी ने बताया कि आंखें कैसे फ्लोर पर आई थी. चंकी (Chunky Panday Movies) ने कहा- 'बहुत कम लोग जानते हैं कि राज कुमार संतोषी और पहलाज निहलानी के साथ एक फिल्म करनी थी. लेकिन राज कुमार ने उस वक्त अपनी अलग फिल्म अंदाज अपना-अपना आमिर खान और सलमान खान के साथ शुरू कर ली. तब पहलाज जी नाराज हो गए और उन्होंने डेविड धवन, अनीस बज्मी, गोविंदा और उन्हें (चंकी) को फोन करके अपने घर बुलाया.'
मॉडलिंग असाइनमेंट से निकाले जाने के बाद खुली अक्षय कुमार की किस्मत, एक साथ मिली थीं तीन फिल्में
6 महीने में तैयार हुई थी आंखें!
चंकी (Chunky Panday Aankhein) ने बताया- 'पहलाज जी ने उन्हें फोन करके कहा कि मेरे घर आओ, कढ़ी चावल खाते हैं. हम खाना खाने उनके घर चले गए. तब उन्होंने फिल्में लगाईं. पहले दो फूल फिर हॉलीवुड फिल्म.' चंकी ने आगे कहा- 'चार घंटे खाना खाए हो गए, तब उन्होंने बताया कि ये फिल्म हमें बनानी है और 6 महीने के अंदर लानी है. अनीस आपको एक महीने लिखे के लिए टाइम मिल रहा है.' चंकी ने अपनी बात पूरी करते हुए कहा था- 'अनीस ने एक महीने में बेहतरीन फिल्म लिख डाली. लेकिन हीरोइन नहीं मिल रही थी, तो नई लड़कियां ली गईं.' बता दें, गोविंदा-चंकी पांडे, राज बब्बर स्टारर इस फिल्म ने साल 1993 में बॉक्स ऑफिस पर कई रिकॉर्ड तोड़े थे.
'चोली' vs 'चोली के पीछे क्या है': एक तरफ करीना तो दूसरी ओर माधुरी दीक्षित, आपको किसका गाना लगा बेस्ट
क्यों अलग हुए सलीम-जावेद के रास्ते? पैसा या क्रेडिट... जावेद अख्तर ने दिया जवाब