Golden Globe Awards 2024 Cillian Murphy: हॉलीवुड फिल्म ओपेनहाइमर के लिए सिलियन मर्फी को बेस्ट एक्टर अवार्ड मिला है. बैटमैन फ्रेंचाइजी, इंसेप्शन और पीकी ब्लाइंडर्स जैसी फिल्मों और सीरीज में काम कर चुके सिलियन मर्फी के बारे में यहां जानते हैं कुछ बातें...
Trending Photos
Who is Cillian Murphy: द डार्क नाइट राइजेज फ्रेंचाइजी, इंसेप्शन और डंकर्क और फेमस वेब सीरीज पीकी ब्लाइंडर्स से दुनियाभर में पहचान बनाने वाले सिलियन मर्फी (Cillian Murphy) को आज एक फिल्म में साइंटिस्ट का रोल अदा करने पर 81वें गोल्डन ग्लोब अवार्ड्स में बेस्ट एक्टर का टाइटल मिला है. जी हां...ओपेनहाइमर (Oppenheimer) में एक साइटिंस्ट का किरदार निभाकर सिलियन मर्फी ने दुनियाभर के लोगों के दिलों पर अपनी छाप छोड़ दी है. आज 47 साल के सिलियन सिर्फ को सिर्फ हॉलीवुड ही नहीं बल्कि दुनियाभर में नाम और शोहरत कमाते देखा जा रहा है.
कौन हैं सिलियन मर्फी?
सिलियन मर्फी (Cillian Murphy Movies) एक आइरिश आर्टिस्ट हैं. न्यूयॉर्क टाइम्स के मुताबिक, मर्फी के पिता एक स्कूल टीचर हैं. और यही वजह रही है कि सिलियन बचपन से किताबों और म्यूजिक के शौकीन रहे हैं. रिपोर्ट्स की मानें तो सिलियन ने अपने जवानी के दिनों में भाई के साथ मिलकर एक बैंड भी बनाया था. सिलियन का 16 साल की उम्र में एक्टिंग से वास्ता पड़ा था.
पढ़ाई के लिए नहीं ज्वाइन किया थिएटर
रिपोर्ट्स की मानें तो स्कूल में एक ड्रामा के दौरान सिलियन मर्फी (Cillian Murphy Life) को थिएटर के बारे में पता लगा था लेकिन उनका मानना था कि थिएटर से उनका पढ़ाई की तरफ ध्यान नहीं रहेगा. सिलियन ने स्कूल के बाद लॉ में एडमिशन लिया था लेकिन वह अपनी पढ़ाई पूरी नहीं कर सके. फिर उनकी मुलाकात एक टीचर से हुई जो एक थिएटर कंपनी चलाया करते थे. इसके बाद सिलियन ने कई ऑडिशन दिए और उन्हें पहला प्ले डिस्को पिग्स मिला. इसके बाद '28 डेज लेटर' में सिलियन ने अपनी अदाकारी का जलवा दिखाया.
बैटमैन ट्रायलोजी का बने हिस्सा
रिपोर्ट्स के मुताबिक, जब पहली बार क्रिस्टोफर नोलन (Cillian Murphy Web Series) ने मर्फी की फोटो देखी तो उन्होंने Batman Begins के लिए ऑडिशन देने के लिए कहा. इस फिल्म में मर्फी को विलेन का रोल मिला. बैटमैन फ्रेंचाइजी का हिस्सा बनने के बाद सिलियन मर्फी को पीकी ब्लाइंडर्स मिली. यह सीरीज साल 2013 में शुरू हुई थी और इसके अब तक 6 सीजन आ चुके हैं. बर्मिंघम की एक क्रिमिनल फैमिली पर बनी इस सीरीज में मर्फी ने कमाल कर दिखाया था.
ओपेनहाइमर से खूब रहे चर्चा में!
क्रिस्टोफर नोलन डायरेक्टेड ओपेनहाइमर में सिलियन मर्फी (Cillian Murphy Oppenheimer) ने परमाणु बम बनाने वाले वैज्ञानिक डॉक्टर जे. रॉबर्ट ओपेनहाइमर का किरदार निभाया था. ओपेनहाइमर में सिलियन मर्फी के किरदार को परमाणु बम बनाते और साइंटिस्ट की थ्योरीज को एक्सप्लेन करते दिखाया गया था. क्रिटिक्स ने ओपेनहाइमर को सिनेमैटिक मास्टरपीस बताया था.