COVID-19 से निपटने के लिए एक्टर Pawan Kalyan ने कसी कमर, राहत कोष में देंगे 2 करोड़ रुपये
Advertisement
trendingNow1659559

COVID-19 से निपटने के लिए एक्टर Pawan Kalyan ने कसी कमर, राहत कोष में देंगे 2 करोड़ रुपये

पवन कल्याण (Pawan Kalyan) ने इस बात का ऐलान किया है कि कोविड-19 (COVID-19) के खिलाफ देश के इस जंग में वह सरकार के राहत कोष में दो करोड़ 2 रुपये की राशि दान में देंगे. 

COVID-19 से निपटने के लिए एक्टर Pawan Kalyan ने कसी कमर, राहत कोष में देंगे 2 करोड़ रुपये

नई दिल्ली: अब कोरोना वायरस (Coronavirus) से चल रही इस जंग में कई स्टार्स बढ़-चढ़ कर आगे आ रहे हैं. हाल ही में जहां बाहुबली स्टार प्रभास (Prabhas) ने इस काम के लिए 4 करोड़ रुपए का दान किया वहीं अब एक और एक्टर ने अपनी तिजोरी को खोलने का फैसला लिया है. तेलुगू सुपरस्टार पवन कल्याण (Pawan Kalyan) ने इस बात का ऐलान किया है कि कोविड-19 (COVID-19) के खिलाफ देश के इस जंग में वह सरकार के राहत कोष में  2 करोड़  रुपये की राशि दान में देंगे. 

  1. पवन कल्याण ने किया बड़ा ऐलान
  2. कोरोना से लड़ने के लिए आए आगे 
  3. करेंगे 2 करोड़ रुपए का दान

उन्होंने ट्विटर पर इस बात की घोषणा की कि वह आंध्र प्रदेश और तेलंगाना के मुख्यमंत्री राहत कोष में 50-50 लाख रुपये का दान करेंगे और प्रधानमंत्री राहत कोष में एक करोड़ रुपये दान में देंगे.

दो अलग-अलग ट्वीट में अभिनेता ने कहा, "कोरोना महामारी के खिलाफ जंग लड़ने के लिए मैं आंध्र प्रदेश और तेलंगाना के मुख्यमंत्री राहत कोष में हर एक को 50 लाख रुपये की राशि दान में दूंगा."

उन्होंने यह भी कहा, "एक ऐसी मुश्किल घड़ी में हमारे सम्माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी का समर्थन करने के लिए मैं प्रधानमंत्री राहत कोष में एक करोड़ रुपये की राशि दान करूंगा. उनका अनुकरणीय और प्रेरणादायक नेतृत्व वास्तव में हमारे देश को इस कोरोना महामारी से बाहर निकालेगा." (इनपुट IANS)

बॉलीवुड की और खबरें पढ़ें

Trending news