जेम्स बॉन्ड के किरदार में वापसी करेंगे डेनियल क्रेग
Advertisement
trendingNow1337266

जेम्स बॉन्ड के किरदार में वापसी करेंगे डेनियल क्रेग

इस फिल्म के 8 नवंबर 2019 को रिलीज होने की उम्मीद जताई जा रही है.

हॉलीवुड अभिनेता डेनियल क्रेग  (फाइल फोटो)

लॉस एंजिलिस: बार-बार इनकार करने के बाद डेनियल क्रेग आखिरकार बॉन्ड फिल्म के 25वें संस्करण में जेम्स बॉन्ड का किरदार निभाने के लिए तैयार हो गए हैं. वैरायटी के मुताबिक 49 वर्षीय हॉलीवुड अभिनेता ने “द लेट शो विद स्टीफन कोल्बर्ट” में नजर आने के बाद वह सभी अटकलें खत्म कर दीं जिसमें फिल्म फ्रैंचायजी से उनकी रवानगी की बातें कहीं जा रही थीं.

जब शो के होस्ट ने क्रेग से पूछा था कि क्या वह एजेंट 007 की अपनी भूमिका को दोहराना चाहेंगे तो उन्होंने एक शब्द में जवाब दिया था “हां” क्रेग ने कहा कि उन्हें पता था कि वह अब से कुछ महीनों बाद बॉन्ड के तौर पर वापसी करेंगे.

इससे पहले वर्ष 2015 में इस अभिनेता ने कहा था कि दूसरी फिल्म में लौटने की बजाए “मैं नि:संदेह यह ग्लास तोड़कर कलाईयों को घायल कर लेना चाहूंगा.” बिना शीर्षक वाली इस फिल्म की आधिकारिक घोषणा पिछले महीने की गई थी और 8 नवंबर 2019 को इसके रिलीज होने की उम्मीद जताई जा रही है.

Trending news