#DeepVeerKiShaadi: दीपिका पादुकोण की बहन ने किया ऐलान, खुद को बताया #Ladkiwale
दीपिका-रणवीर की शादी के इस जश्न को पूरी तरह प्राइवेट रखने के लिए काफी ज्यादा कड़ी सिक्योरिटी की गई है. इस पूरे इलाके में मोबाइल फोन ले जाने की इजाजत नहीं है.
Trending Photos

नई दिल्ली: बॉलीवुड की सुपरस्टार जोड़ी दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह, आज पूरे रीति-रिवाजों के साथ कोंकणी अंदाज में शादी के बंधन में बंधने जा रही है. हालांकि इस जोड़ी के फैंस इस शादी की रस्मों की एक झलक पाने के लिए बेसब्र हैं, लेकिन रणवीर-दीपिका की शादी में सिक्योरिटी कुछ ऐसी है कि इस शादी की किसी भी रस्म की कोई तस्वीर अभी तक सामने नहीं आई है. लेकिन इतनी कड़ी सिक्योरिटी के बावजूद फैंस ने सोशल मीडिया पर अपनी-अपनी क्रिएटिविटी इस्तेमाल करते हुए इस जोड़ी के साथ के कई फोटो बना दिए हैं. वहीं फैंस का यह उत्साह देश दीपिका पादुकोण की बहन ने भी सोशल मीडिया का यह स्टाइल अपना लिया है.