Deepika Padukone की भी कोरोना रिपोर्ट आई पॉजिटिव, मां-पिता और बहन पहले से हैं संक्रमित
कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) ने खुद को क्वारंटीन कर लिया है. इस वक्त एक्ट्रेस परिवार के साथ बेंगलुरु में हैं.
Written ByZee News Desk|Last Updated: May 04, 2021, 10:32 PM IST
नई दिल्ली: कोरोना का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है. कई बॉलीवुड स्टार को चपेट में ले चुके कोरोना से अब एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) का पूरा परिवार जूझ रहा है. पिता, मां और बहन के बाद एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण की कोरोना रिपोर्ट (Corona Report) भी पॉजिटिव आई है.
दीपिका के पिता प्रकाश पादुकोण (Prakash Padukone) पहले से कोरोना संक्रमित हैं. उनका बेंगलुरु के एक अस्पताल में इलाज चल रहा है. पिता के अलावा दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) की मां और बहन भी कोरोना पॉजिटिव हैं. प्रकाश पादुकोण (Prakash Padukone) इस हफ्ते में ही अस्पताल से डिस्चार्ज हो सकते हैं. 10 दिन पहले दीपिका की मां उजाला और बहन अनीषा में कोरोना के लक्षण दिखे थे.
कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण ने खुद को क्वारंटीन कर लिया है. इस वक्त एक्ट्रेस परिवार के साथ बेंगलुरु में हैं. बॉलीवुड में Covid-19 की दूसरी लहर के दौरान कुछ सेलेब्स अपनी जान गंवा चुके हैं वहीं कई लोग कोरोना को मात देकर जंग जीत चुके हैं. अमिताभ बच्चन, अभिजीत सावंत, शुभांगी अत्रे, अक्षय कुमार, कटरीना कैफ, आलिया भट्ट, रणबीर कपूर, विक्की कौशल, भूमि पेडनेकर और सोनू सूद जैसे कई सितारे संक्रमित हो चुके हैं.