डायरेक्टर को फिल्म की एक्ट्रेस से हुआ प्यार, झट कर ली शादी, फिर 17 साल बाद हो गए अलग
Advertisement
trendingNow12056442

डायरेक्टर को फिल्म की एक्ट्रेस से हुआ प्यार, झट कर ली शादी, फिर 17 साल बाद हो गए अलग

Actress Married to Director: एक्ट्रेस दीप्ति नवल ने 1985 में निर्देशक प्रकाश झा से शादी की थी, लेकिन 2002 में वे अलग हो गए. दीप्ति और प्रकाश ने एक बेटी दिशा झा को गोद लिया था और दोनों मिलकर उसका ध्यान रख रहे हैं. तलाक के बाद भी दीप्ति और प्रकाश के बीच सौहार्दपूर्ण संबंध हैं.

एक्ट्रेस दीप्ति नवल ने 1985 में निर्देशक प्रकाश झा से शादी की थी

Actress Married to Director: एक्ट्रेस दीप्ति नवल (Deepti Naval) और डायरेक्टर प्रकाश झा (Prakash Jha) की मुलाकात फिल्म 'हिप हिप हुर्रे' के दौरान हुई थी. इस फिल्म को प्रकाश झा डायरेक्ट कर रहे थे और दीप्ति नवल इसमें मुख्य भूमिका निभा रही थीं. इस फिल्म के जरिये दोनों करीब आए और 1985 में शादी कर ली. दीप्ति और प्रकाश ने बहुत ही चुपचाप शादी की थी, जिसके बारे में किसी को खबर नहीं थी. 

'हिप हिप हुर्रे' के निर्माता मनमोहन शेट्टी ने दीप्ति और प्रकाश की लव स्टोरी के बारे में कहा था, "यह सब इस फिल्म के सेट पर शुरू हुआ था. असल में हम उस प्वॉइंट का फ्रीज शॉट भी ले सकते हैं, जहां उन्हें प्यार हुआ था." शादी के बाद दीप्ति और प्रकाश ने अपनी बेटी दिशा झा को गोद लिया था. 

शादी के 2 साल बाद ही ले लिया था अलग होने का फैसला
दीप्ति और प्रकाश का खूबसूरत रिश्ता तब समाप्त हो गया, जब इस जोड़े ने अपनी शादी के 2 साल बाद ही अलग होने का फैसला किया. हालांकि, दीप्ति और प्रकाश ने अपनी शादी के 15 साल बाद साल 2002 में आधिकारिक तौर पर तलाक लिया था. हालांकि, तलाक के बाद भी प्रकाश और दीप्ति के बीच रिश्ते अच्छे हैं और दोनों ने मिलकर अपनी बेटी दिशा की परवरिश की है. प्रकाश झा से अपनी शादी के टूटने पर दीप्ति नवल ने एक इंटरव्यू में कहा था, ''प्रकाश जी और मेरा कभी कोई झगड़ा नहीं हुआ था. कोई कड़वाहट नहीं थी. हमें एहसास हुआ था कि हमारे रास्ते अलग-अलग हैं.''

 
 
 
 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Dishaa Jhaa (@jhadisha)

'उस उम्र में मेरा फैसला सही लग रहा था'
दीप्ति नवल ने बताया था, ''जब वह दिल्ली गए तो मैं यहीं रुक गई, क्योंकि मेरी अभिनय दुनिया यहीं थी. अब अगर मैं सोचती हूं, तो मुझे लगता है कि अगर उस समय थोड़ा सा वक्त दे दिया होता... मैं केवल अभिनय करने के लिए भारत आई थी. अगर मैं शादी की कीमत समझती, जो मुझे बहुत बाद में पता चली, तो मैंने और अधिक प्रयास किया होता. आपके सामने एक प्रतिभाशाली और अच्छा इंसान है. उस उम्र में मेरा फैसला सही लग रहा था. अब मेरा दृष्टिकोण अलग है, लेकिन मैं अब आगे बढ़ चुकी हूं. मुझमें धारा के विपरीत जाने और अपनी पसंद की कीमत चुकाने का साहस है.''

प्रकाश झा से तलाक के बाद दीप्ति नवल को फिर हुआ प्यार
अपने पूर्व पति प्रकाश झा से अलग होने के बाद दीप्ति नवल को अभिनेता विनोद पंडित से प्यार हुआ. दोनों ने सीरियल 'थोड़ा सा आसमान' में एक साथ साथ काम किया था. हालांकि, उनकी खुशी अल्पकालिक थी, क्योंकि विनोद कैंसर की वजह से जल्दी ही दुनिया को अलविदा कह गए. 

शादी के बाद रोल मिलने हो गए थे बंद
दीप्ति नवल को ऐसी भूमिकाएं करने के लिए जाना जाता है, जो उनकी पीढ़ी की अन्य अभिनेत्रियों द्वारा चुनी जाने वाली भूमिकाओं से भिन्न होती हैं. उन्हें वास्तविक भारत को प्रतिबिंबित करने वाली फिल्में करने के लिए काफी लोकप्रियता और प्यार मिला है. साथ-साथ, एक बार फिर, सत्यकाम और अन्य फिल्मों से दीप्ति ने सिनेमा की दुनिया में अपना नाम बनाया. दीप्ति अपने करियर के चरम पर थीं, जब उन्होंने 1985 में फिल्म निर्माता प्रकाश झा से शादी कर ली थी और उस समय फिल्म निर्माता शादीशुदा अभिनेत्रियों को अपनी फिल्मों में नहीं लेते थे. इसलिए, दीप्ति की शादी का असर उनके करियर पर पड़ा और उन्हें रोल मिलने बंद हो गए थे.

Trending news