Farmers Protest: ट्रोल होने के बाद Dharmendra ने डिलीट किया था ट्वीट, अब बताई वजह
Advertisement
trendingNow1799920

Farmers Protest: ट्रोल होने के बाद Dharmendra ने डिलीट किया था ट्वीट, अब बताई वजह

किसान आंदोलन (Farmers Protest) पर ट्वीट डिलीट करने वाले मामले पर धर्मेंद्र (Dharmendra) ने चुप्पी तोड़ी है. उन्होंने साफ कर दिया है कि किस वजह से उन्होंने ट्वीट डिलीट किया था. बता दें. उन्हें ट्वीट डिलीट करने के कारण सोशल मीडिया पर ट्रोल होना पड़ा था. 

फोटो साभार : इंस्टाग्राम.

नई दिल्ली: इस समय पूरे देश में किसानों का आंदोलन (Farmers Protest) चर्चा में हैं. ऐसे में बॉलीवुड सेलेब्स भी इस मुद्दे पर अपनी राय रख रहे हैं. किसान कई रातों से परेशान हैं और अब उनकी परेशानी से बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता धर्मेंद्र (Dharmendra) भी चिंतित हो गए थे. धर्मेंद्र ने सरकार से इस परेशानी का हल निकालने की बात कह दी थी. धर्मेंद्र (Dharmendra) ने ट्वीट करके देश की सरकार से मांग की थी कि वो किसानों की समस्या का समाधान निकालें, लेकिन फिर न जाने ऐसा क्या हुआ कि धर्मेंद्र ने ट्वीट हटा दिया. सभी हैरान रह गए, लेकिन अब धर्मेंद्र इस पर सफाई दी है.

  1. धर्मेंद्र ने ट्रोलर को दिया जवाब
  2. धर्मेंद्र ने डिलीट किया था अपना एक ट्वीट
  3. ट्वीट डिलीट करने के मामले में सोशल मीडिया पर हुए थे ट्रोल

ट्रोल हुए धर्मेंद्र
धर्मेंद्र (Dharmendra) का ट्वीट डिलीट होने के बाद उन्हें सोशल मीडिया पर ट्रोल किया गया. एक ट्विटर यूजर ने उनके ट्वीट का स्क्रीनशॉट शेयर करते हुए लिखा, 'पंजाबी आइकन धर्मेंद्र ने 13 घंटे पहले यह ट्वीट किया था, लेकिन बाद में इसे हटा दिया. कुछ तो मजबूरी रही होगी, यूं कोई बेवफा नहीं होता.'

धर्मेंद्र ने ट्रोलर को दिया जवाब
जरूर ट्विटर यूजर की बात धर्मेंद्र (Dharmendra) को चुभ गई तभी तो उन्होंने जवाब देना ही सही समझा. धर्मेंद्र ने यूजर का ट्वीट शेयर करते हुए लिखा, 'आपके ऐसे ही कमेंट से दुखी हो कर अपना ट्वीट डिलीट कर दिया था...जी भर के गाली दे लीजिए. आपकी खुशी में मैं खुश हूं...अपने किसान भाइयों के लिए...बहुत दुखी हूं...सरकार को जल्द ही कोई हल तलाश कर लेना चाहिए. हमारी किसी से कोई सुनवाई नहीं. '

धर्मेंद्र ने डिलीट किए गए ट्वीट में कही थीं ये बातें
हमारी सहयोगी वेबसाइट बॉलीवुड लाइफ (Bollywood Life) में छपी रिपोर्ट के अनुसार धर्मेंद्र (Dharmendra) ने अपने डिलीट किए गए ट्वीट में लिखा था, 'सरकार से प्रार्थना है कि किसान भाइयों की परेशानियों का कोई हल जल्द तलाश कर लें. कोरोना के केसेज दिल्ली में बढ़ते जा रहे हैं, यह बहुत दुखद है.'

किसान परिवार से आते हैं धर्मेंद्र
बता दें कि धर्मेद्र (Dharmendra) भी किसान परिवार से आते हैं और मूल रूप से वे पंजाब के ही रहने वाले हैं. धर्मेंद्र को इसी कारण किसानों की चिंता हो रही है और वो हालातों को देखकर चुप नहीं रह पाए होंगे. धर्मेंद्र ने ट्वीट के साथ अपनी एक तस्वीर भी शेयर की थी, जिसमें वो बेहद उदास नजर आ रहे थे. 

कई दिनों से जारी है किसानों का प्रदर्शन
पंजाब, हरियाणा और उत्तर प्रदेश के किसान कई रातों से दिल्ली बॉर्डर पर विरोध प्रदर्शन (Farmers Protest) कर रहे हैं. भारतीय सरकार ने बीते दिनों ही तीन बिल पास किए थे, जिनके खिलाफ पूरे देश के किसान सड़कों पर हैं. इन किसानों की मांग है कि सरकार ये बिल (Farm Bill 2020) बिना शर्त के वापस ले. हालांकि, सरकार किसानों को यह भरोसा दिलाने का प्रयास कर रही है कि इन बिल्स से हालात सुधरेंगे. किसानों और सरकार के बीच वार्ताओं का दौर भी जारी. इसी बात को लेकर दोनों पक्षों में बातचीत चल रही है, लेकिन अभी तक कोई नतीजा नहीं निकला है. 

ये भी पढ़ें: Farmers Protest मामले में Dharmendra ने सरकार को दी हिदायत, फिर डिलीट किया पोस्ट

VIDEO

Trending news